नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले वानखेड़े स्टेडियम में आज जमकर पसीना बहाया है. भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के नेत्रत्व में टीम इंडिया ने आज प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी काफी मेहनत के साथ अभ्यास करते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई और आईसीसी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं.
भारतीय टीम ने जमकर किया अभ्यास
इन तस्वीरों में भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की. इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने भी नेट्स पर गेंदबाजी की. वहीं ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल जमकर फील्डिंग करते हुए नजर आए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह को बैजबॉल खेलते हुए भी देखा गया.
📍 Wankhede Stadium, Mumbai
— BCCI (@BCCI) October 30, 2024
Gearing 🆙 for the 3rd and Final #INDvNZ Test 👌👌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/M9ZNLkQCsQ
बुधवार को भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने बात करते हुए कहा, 'मेरा हमेशा से मानना है कि वानखेड़े में हमेशा तेज गेंदबाजों को मौका मिलेगा, खास तौर पर तब जब मुंबई में सर्दी का मौसम अच्छा नहीं होता. लेकिन सुबह के समय थोड़ी नमी होगी, थोड़ी ओस होगी. इसलिए आप उम्मीद करेंगे कि पहले सत्र में थोड़ी स्विंग होगी. मैं अभी पिच के बारे में निश्चित नहीं हूं क्योंकि यह ढकी हुई है, लेकिन अगर पिच सख्त है, तो थोड़ी स्विंग भी होगी. भारतीय टीम को एक दशक से भी अधिक समय में घरेलू सीरीज हारने के बाद आत्मचिंतन करने की जरूरत है'.
India players train hard ahead of their #WTC25 contest against New Zealand in Mumbai 👊 pic.twitter.com/vrMGK8UDOf
— ICC (@ICC) October 30, 2024