उदयपुर. कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च समिति कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के प्रदेश से सदस्य रघुवीर मीणा ने भी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया. इस दौरान मीणा ने कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक में कई सुझाव भी रखे. जिसमें मनरेगा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आम लोगों की मदद करने की बात कही गई.
पढ़ेंः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 306 अनाधिकृत वाहन जब्त, धारा 144 के उल्लंघन पर 18 व्यक्ति गिरफ्तार
मीणा ने कहा कि देश में इस संक्रमण की घड़ी में भी कुछ लोग इसे हिंदू मुस्लिम में रंग दे रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है. हमें एकजुटता दिखाते हुए इस भ्रम को खत्म करना होगा. इस दौरान मीणा ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर एक निजी न्यूज़ चैनल के एंकर द्वारा की गई बदतमीजी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही अपने द्वारा दर्ज कराई गई है एफआईआर का भी दिया है. वहीं बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए थे.