उदयपुर. शहर में नगर निगम ने लॉकडाउन हटने के बाद विकास कार्यों की शुरुआत कर दी है. लेकिन इन विकास कार्यों का जनता काफी विरोध भी कर रही है. जिसको लेकर महापौर गोविंद सिंह टाक ने आम जनता से कार्यों में साथ देने की अपील की है. महापौर टाक ने कहा है कि, नगर निगम शहर की विरासत को किसी भी तरह से क्षति नहीं पहुंचा रही है, बल्कि बदहाल पड़ी सड़कों और पुलिया को दुरुस्त किया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग हैं जो सिर्फ दिखावे के लिए विरोध कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.
उदयपुर नगर निगम शहर के ब्रह्मपुरी इलाके में पुरानी पुलिया को दुरुस्त कराने का काम करवा रहा है. लेकिन स्थानीय लोग और झील संरक्षण समिति के पदाधिकारी इस काम को लेकर नगर निगम का विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब इस विरोध को लेकर उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टाक ने आम लोगों को जनहित के कार्यों में बाधा नहीं डालने की बात कही है.
साथ ही बताया है कि, इससे उदयपुर की विरासत को किसी तरह की कोई भी क्षति नहीं पहुंचेगी, बल्कि सुगम यातायात की व्यवस्था हो पाएगी. ऐसे में सिर्फ दिखावे के लिए किसी कार्य का विरोध करना सही नहीं. अगर किसी भी तरह की प्रोजेक्ट को लेकर समस्या है तो, नगर निगम के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. लोग निगम में आकर अपनी समस्या को बताएं और इस पूरे प्रोजेक्ट की हकीकत को समझे. उसके बाद ही कोई निर्णय लें.
पढ़ेंः Exclusive: NIMS के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर से सुनिए किस तरह किया गया 'कोरोनिल' का क्लिनिकल ट्रायल
बता दें कि, लॉकडाउन के चलते लंबे समय से शहर के विकास कार्य अवरुद्ध हो गए थे. वहीं, अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है तो, नगर निगम ने भी अपने विकास कार्यों को शुरू कर दिया है. ऐसे में अब देखना होगा जनता के विरोध को निगम किस तरह समाप्त करता है.