उदयपुर. जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के रूबिया गांव में एक दिल देना देने वाली घटना सामने आई है. प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के रूबिया गांव में एक व्यक्ति ने अपने 4 बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना की सूचना मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वहीं, जिले के सीनियर पुलिस अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया गया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच रात को झगड़ा हुआ था. जिसके बाद ऐसा कदम उठाया. एसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई भी मौके के लिए रवाना हुए हैं. वारदात स्थल पर पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. जिसके बाद ही सामूहिक हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा.
यह भी पढ़ें. शादियों में रोटी सेकने वाली से दिलाए 7 फेरे, चार दिन बाद दुल्हन ने दूल्हे को फोन कर कहा- आपके साथ धोखा हुआ है
शुक्रवार को गांव के लोगों ने पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ देखा. जिसके बाद ग्रामीण पास में गए तो रणजीत मीणा का शव लटका था. जिसके बाद ग्रामीण इसकी सूचना उसके घर पर देन पहुंचे तो घर के भीतर 4 बच्चे और पत्नी की लाश पड़ी हुई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है. वहीं हत्या और आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी की बात सामने आ रही है.
पुलिस पूरे मामले की जांच हर एंगल से कर रही है. वारदात गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. शुक्रवार सुबह मिली जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि रणजीत मीणा की रात को अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. उसके बाद गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से पत्नी और चारों बच्चों पर वार करके उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद भी पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें. धौलपुर: चिटफंड कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
घटनाक्रम के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई भी मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया मामला आर्थिक तंगी के चलते तनाव में घटना को अंजाम देना सामने आ रहा है.