उदयपुर. नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन, बड़ी संख्या में प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे. बता दें कि चुनाव के लिए भाजपा के लगभग 65 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे.
इसी के साथ जनता सेना उदयपुर बदलाव दल और कम्युनिस्ट पार्टी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. जिससे कलेक्ट्री के बाहर सड़क पर जाम लग गया है. इस दौरान दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. प्रत्याशियों का कहना है कि उदयपुर की जनता समझदार है और पिछले 5 साल के कार्यकाल के आधार पर इस बार अपने प्रत्याशी का चयन करेगी.
पढ़ें: अशोक गहलोत को अपनी और दूसरी पार्टियों में 'नए नेतृत्व' को लेकर ऐतराज हैः सतीश पूनिया
बता दें कि उदयपुर में दोनों ही राजनीतिक दलों ने अंतिम समय में पार्षद प्रत्याशियों को टिकट बांटे हैं. ऐसे में इस बार उदयपुर का सियासी घमासान काफी दिलचस्प हो गया है. दोनों राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को टक्कर देने के लिए तीसरे मोर्चे के प्रत्याशी, इस बार चुनावी मैदान में हैं. उदयपुर के वार्ड 27 से भाजपा प्रत्याशी सोनिका जैन जहां अपनी जीत का दावा कर रही हैं. तो वही वार्ड 2 के कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र पुरबिया ने भी अपनी जीत का दावा किया.