उदयपुर. लेक सिटी में गुरुवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. दोपहर बाद आसमान पर बादल छाए, जिसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे शहर की झीलें पानी से लबालब भर गई हैं. बारिश के बाद शहर के तापमान में कुछ कमी आई है. वहीं शहर वासियों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
पढ़ें- शिक्षक दिवस के मौके पर युवकों ने गुरू के सम्मान में किया रक्तदान
उदयपुर में बारिश की वजह से झीलों में फिर से पानी की आवक शुरू हो गई है. वहीं पिछोला झील ओवरफ्लो हो गई है. जिससे स्वरूप सागर का पानी आयड नदी में छोड़ा जा रहा है. वही छोटा मदार बड़ा मदार भी लबालब हो गए हैं और उनका पानी फतेहसागर भेजा जा रहा है. फतेहसागर के ओवरफ्लो होने से उसका पानी भी आयड नदी के माध्यम से उदय सागर में भेजा जा रहा है.
आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले तक उदयपुर में बारिश नहीं हो रही थी. जिसके चलते शहर की झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थीं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से हो रही बारिश के बाद अब उदयपुर की झीले जहां लबालब हो गई हैं. साथ ही बारिश का दौर भी जारी है.