उदयपुर. डूंगरपुर और उदयपुर में पिछले दिनों हुए उपद्रव को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को उदयपुर में सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा और डूंगरपुर हिंसा के लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
पढे़ं: हनुमानगढ़ जंक्शन पर चोरी के आरोप में महिला की जमकर पिटाई की
शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर आक्रामक मूड में आ गई है. उदयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि प्रदेश की सरकार द्वारा छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया. इस पूरे उपद्रव के लिए प्रशासनिक अधिकारी और राजस्थान की सरकार जिम्मेदार है.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस पूरे मामले की सरकार को उच्चतम स्तर पर पैरवी करनी चाहिए थी और यह मसला बातचीत से हल होना चाहिए था. लेकिन सरकार ने स्थिति ऐसी पैदा कर दी कि वहां पर इस तरह का उपद्रव हुआ. जिसमें कई निर्दोष लोगों पर अब पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सांसद किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर संभाग के दौरे पर हैं. मीणा उपद्रव वाले इलाके में दौरा कर लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.