उदयपुर. जिले के पूर्व प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास से पत्रकारों ने उदयपुर में (Khachriyawas In Udaipur) कई सवाल किए. मुख्यमंत्री, सचिन पायलट और भाजपा को लेकर उनका जवाब चाहा. सचिन पायलट के भाग्य में जो लिखा है (Sachin Pilot Luck Comment) वो ही मिलता है- वाले बयान का एक तरह से समर्थन किया. खाचरियावास बोले ऊपर वाले ने जो लिख दिया है वो होकर रहेगा. समय बताएगा कि भाग्य किसका साथ देता है.
भाजपा पर ली चुटकी
खाचरियावास ने अमित शाह के जयपुर दौरे (Khachariyawas On Shah Rajasthan Tour) से ठीक पहले भाजपा पर जमकर प्रहार किया. भाजपा की नीतियों को जनता विरोधी बताया. ब्लैक पेपर (BJP Release Black Paper) जारी करने पर बोले- भाजपा ने अपना मुंह काला करवा कर जयपुर में ब्लैक पेपर जारी किया है. इसका सीधा मतलब है कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि हमारा मुंह काला है इसलिए यह ब्लैक पेपर है.
खाचरियावास ने चुटकी ली- जिनका मुंह काला होता है.वह हर रोज ब्लैक पेपर (BJP Release Black Paper) जारी करते हैं.पहले भी भाजपा के नेता चार से पांच बार ब्लैक पेपर जारी कर चुके हैं.भाजपा के नेता जब-जब ब्लैक पेपर जारी करते हैं, तब इनकी बड़ी हार होती है. जिस तरह से भाजपा में बिखराव नजर आता है.इसे दूर करने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह को आना पड़ता है.
अमित शाह से नहीं बनेगी बात
खाचरियावास के मुताबिक गृहमंत्री का भाजपा Working Committee (Shah In BJP Working Committee Meet At Jaipur) में आना कुछ कमाल नहीं कर पाएगा. बोले- इनकी गुटबाजी दूर नहीं होगी क्योंकि जनता महंगाई से त्रस्त है. अपनी तारीफ करते हुए खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री बोले- मेरे विभाग में हर स्थिति के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. जिससे आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले.
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा की नीतियों के खिलाफ और महंगाई के विरोध में 12 दिसंबर को जो रैली हो रही है. उसमें कांग्रेस के साथ भारी संख्या में आम जनता केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेगी
CM पर बोले ये!
खाचरियावास से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री गहलोत (Khachariyawas On CM Gehlot Jibe) बार-बार कहते हैं कि कुछ लोग सरकार को छोड़कर चले गए थे, आप क्या कहेंगे? खाचरियावास ने जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत बहुत सीनियर है.यह सब बातें उनके मुंह से ही अच्छी लगती है. हम सब उनके सामने पॉलिटिक्स में बहुत छोटे हैं.
पायलट के बयान पर प्रभु को किया याद
हाल ही में पायलट ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि भाग्य का फैसला वक्त करेगा. इसी सवाल को लेकर पूछने पर बड़े दार्शनिक अंदाज में Gehlot के मंत्री ने कहा- यश-अपयश, जय पराजय सब विधि के हाथ में है. वही विधि सुदर्शन चक्र वाले के हाथ में है. ऐसे में सुदर्शन चक्र वाले ने जिसके भाग्य में जो लिख दिया है, वह होगा. अब भाग्य किसका साथ देगा यह तो वक्त बताएगा.