ETV Bharat / city

उदयपुर : जन आशीर्वाद यात्रा पर खाचरियावास ने उठाए सवाल...कहा- जनता महंगाई से त्रस्त है, केंद्रीय मंत्री कैसा आशीर्वाद मांग रहे हैं - Pratap Singh Khachariyawas

केंद्रीय मंत्रियों की ओर से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकालने को लेकर कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि क्या केंद्र के मंत्री देश में और अधिक महंगाई बढ़ाने का आशीर्वाद लेना चाहते हैं.

जन आशीर्वाद यात्रा पर खाचरियावास
जन आशीर्वाद यात्रा पर खाचरियावास
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 6:52 PM IST

उदयपुर. कांग्रेस ने केंद्र मंत्रियों की ओर से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकालने पर सवाल खड़े किये हैं. उदयपुर जिला प्रभारी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) पिछले 2 दिनों से उदयपुर के प्रवास पर हैं. सोमवार को उन्होंने सर्किट हाउस में जन सुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं.

इस बीच मीडिया से बात करते हुए खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. खाचरियावास ने कहा कि जब लोग कोरोना काल में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से त्रस्त हैं, ऐसे में केंद्र सरकार के मंत्री आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रहे हैं. केंद्र सरकार का जनाधार खिसक रहा है. ऐसे में उनके मंत्री आशीर्वाद यात्रा निकालकर क्या दिखाना चाहते हैं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उठाए जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल

खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री किस बात का आशीर्वाद मांग रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. क्या वे और महंगाई करने का आशीर्वाद ले रहे हैं. कोरोना की आपदा के बीच लाशों के ढेर लगे, इसके बावजूद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकलाने की सोच पर इनको शर्म नहीं आती, इन लोगों को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

पढ़ें- ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगेगी नकेल, गहलोत सरकार मानसून सत्र में लाएगी संशोधित पब्लिक गैंबलिंग ऑर्डिनेंस 2021

राज्य सरकार की पीठ थपथपाई

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने बेहतरीन काम करके दिखाया. हमारी सोच है कि सभी जगह रामराज्य हो. विकास जन-जन तक पहुंचना चाहिए, हमारी सरकार जन कल्याण और विकास के मार्ग पर चलती है.

कटारिया पर साधा निशाना

खाचरियावास ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कटारिया कहते हैं कि नाली, सड़क और विकास की बात मत करो, सिर्फ धर्म की बात करो. ऐसे में असली धर्म तो जन कल्याण और विकास ही है. इसके बावजूद कटारिया कह रहे हैं कि भाजपा नहीं होती तो राम समुद्र में होते. भगवान राम का अगर कोई अपमान करे तो जनता सहन नहीं करेगी. वल्लभनगर चुनाव (Vallabhnagar by-election) को लेकर खाचरियावास ने कहा कि अगर रणधीर सिंह भिंडर (Randhir Singh Bhinder) और गुलाबचंद कटारिया में चैलेंज हुआ है तो उसे कटारिया को स्वीकार करना चाहिए.

उदयपुर. कांग्रेस ने केंद्र मंत्रियों की ओर से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकालने पर सवाल खड़े किये हैं. उदयपुर जिला प्रभारी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) पिछले 2 दिनों से उदयपुर के प्रवास पर हैं. सोमवार को उन्होंने सर्किट हाउस में जन सुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं.

इस बीच मीडिया से बात करते हुए खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. खाचरियावास ने कहा कि जब लोग कोरोना काल में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से त्रस्त हैं, ऐसे में केंद्र सरकार के मंत्री आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रहे हैं. केंद्र सरकार का जनाधार खिसक रहा है. ऐसे में उनके मंत्री आशीर्वाद यात्रा निकालकर क्या दिखाना चाहते हैं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उठाए जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल

खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री किस बात का आशीर्वाद मांग रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. क्या वे और महंगाई करने का आशीर्वाद ले रहे हैं. कोरोना की आपदा के बीच लाशों के ढेर लगे, इसके बावजूद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकलाने की सोच पर इनको शर्म नहीं आती, इन लोगों को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

पढ़ें- ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगेगी नकेल, गहलोत सरकार मानसून सत्र में लाएगी संशोधित पब्लिक गैंबलिंग ऑर्डिनेंस 2021

राज्य सरकार की पीठ थपथपाई

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने बेहतरीन काम करके दिखाया. हमारी सोच है कि सभी जगह रामराज्य हो. विकास जन-जन तक पहुंचना चाहिए, हमारी सरकार जन कल्याण और विकास के मार्ग पर चलती है.

कटारिया पर साधा निशाना

खाचरियावास ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कटारिया कहते हैं कि नाली, सड़क और विकास की बात मत करो, सिर्फ धर्म की बात करो. ऐसे में असली धर्म तो जन कल्याण और विकास ही है. इसके बावजूद कटारिया कह रहे हैं कि भाजपा नहीं होती तो राम समुद्र में होते. भगवान राम का अगर कोई अपमान करे तो जनता सहन नहीं करेगी. वल्लभनगर चुनाव (Vallabhnagar by-election) को लेकर खाचरियावास ने कहा कि अगर रणधीर सिंह भिंडर (Randhir Singh Bhinder) और गुलाबचंद कटारिया में चैलेंज हुआ है तो उसे कटारिया को स्वीकार करना चाहिए.

Last Updated : Aug 16, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.