उदयपुर. कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर के अपने 70 वार्डों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान रविवार को कर दिया. वहीं भारतीय जनता पार्टी सोमवार देर शाम तक अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी. इस पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने उदयपुर में बीजेपी का बोर्ड बनने का दावा किया है.
कटारिया ने कहा कि आज शाम पूरे विश्लेषण के बाद भाजपा अपने प्रत्याशी की सूची जारी कर देगी. वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर भी कटारिया ने कटाक्ष किया. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक भी उम्मीदवार ऐसा नहीं है, जो महापौर बनने लायक हो. कांग्रेस पैसे के दम पर महापौर बनाने में पूरी तरह विफल साबित होगी.
आपको बता दें कि गुलाबचंद कटारिया ने यह दावा किया है कि भाजपा के लगभग 60 पार्षद जीतकर फिर से उदयपुर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनाएंगे. वहीं भाजपा प्रत्याशी की सूची में हो रही देरी को लेकर भी कटारिया ने अपनी बात रखी और कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट
उन्होंने कहा कि हर वार्ड का विश्लेषण किया जा रहा है और उसी के आधार पर आज शाम तक भाजपा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी. इस दौरान कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची पर चुटकी लेते हुए कहा कि 70 में एक नाम भी ऐसा नहीं जो महापौर बनने लायक हो. कांग्रेस सिर्फ पैसे के दम पर महापौर बनाना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा.