उदयपुर. झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैली. कार्यकर्ताओं ने विधायक को भी इसकी सूचना दी. उन्होंने मीडिया के सामने आकर इन अफवाहों का खंडन किया और कार्यकर्ताओं के बीच में चारपाई लगाकर बैठ गए.
इस घटना की सूचना उनके परिजनों तक भी पहुंची. विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर वायरल हो रही है.
पढ़ें- उदयपुर लूटकांड : सवा मिनट में चाकू की नोक पर लूट...24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया की खबर देखकर उन्हें बड़ा कष्ट हुआ है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. लेकिन इस घटना से वे आहत हैं.
विधायक के मुताबिक वे एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. उसी दौरान पता चला. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने फर्जी पोस्ट वायरल कर उन्हें और कार्यकर्ताओं को कष्ट पहुंचाया है.
विधायक ने यह भी कहा है कि वे चाहते हैं कि प्रशासन ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई करे ताकि दूसरों के साथ ऐसा न हो. विधायक ने यह भी कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.