ETV Bharat / city

Special: जुर्म को छोड़कर संगीत की राह पर उदयपुर जेल में बंद कैदी, बनाया म्यूजिक बैंड - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

कुछ कर गुजरने का जुनून जहां होता है वहां ऊपर वाला भी आपका साथ देता है. ऐसा ही जुनून और हौसला दिखाया उदयपुर जेल में बंद कुछ कैदियों ने, जिन्होंने अपनी सजा को मजा में बदलने के लिए संगीत का सहारा लिया और जेल में बंद होने के बावजूद अपना बैंड बना लिया.

udaipur news, उदयपुर न्यूज, उदयपुर सेंट्रल जेल, Udaipur Central Jail
"आउट ऑफ द बॉक्स" म्यूजिक बैंड
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:00 PM IST

उदयपुर. जेल का नाम सुनते ही हमारे जहन में खूंखार कैदियों की एक छवि सामने आती है, लेकिन राजस्थान में एक ऐसी भी जेल है जो अब गायकी के लिए पूरे देश में पहचानी जाने लगी है. जी हां हम बात कर रहे हैं झीलों के शहर उदयपुर की जेल की. जहां पर पिछले कुछ महीनों से संगीत की ऐसी सरगम बज रही है जो अब सभी को जेल की छवि बदलने पर मजबूर कर रही है.

"आउट ऑफ द बॉक्स" म्यूजिक बैंड

उदयपुर सेंट्रल जेल में पिछले लंबे समय से बंद कुछ कैदियों ने यहां पर रहकर अपना एक नया म्यूजिक बैंड बना लिया है. इस बैंड का नाम है "आउट ऑफ द बॉक्स" इस बैंड में उदयपुर जेल में बंद कई कैदी अपनी आवाज और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से आम लोगों को अपनी कला से इतना प्रभावित कर रहे हैं कि इन्होंने यूट्यूब समेत कई अन्य मंच पर अब तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर दिया है.

udaipur news, उदयपुर न्यूज, उदयपुर सेंट्रल जेल, Udaipur Central Jail
"आउट ऑफ द बॉक्स" म्यूजिक बैंड

पढ़ेंः जोधपुर सेंट्रल जेल में अब कैदी तैयार कर रहे मसाले, कुछ समय बाद बाजारों में भी होगी बिक्री

"आउट ऑफ द बॉक्स बैंड" के सदस्य है जग्गी जो मूलतः पंजाब के निवासी हैं और पिछले 2 साल से उदयपुर जेल में बंद है. जग्गी बताते हैं कि उन्हें गायकी का शौक काफी पहले से था और इसी वजह से जेल में जब वो कुछ साथियों के साथ गुनगुनाते थे तो जेल प्रशासन द्वारा उन्हें मदद दी गई. नतीजा यह रहा कि आज जग्गी इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि यूट्यूब के साथ कई अन्य माध्यमों से वो जनता तक अपनी आवाज पहुंचा सकते हैं.

पढ़ेंः उदयपुर पुलिस ने बैंड वादन कर निकाली रैली, आमजन को किया जागरूक

ईटीवी भारत से बातचीत में जग्गी ने बताया कि वैसे तो वो जुर्म करके जेल की चारदीवारी में बंद है, लेकिन अब परिवार के सदस्य भी मानते हैं कि जाने अनजाने में उनसे जो भूल हुई है, उसे पीछे छोड़ वो अब आगे बढ़ने की कोशिश में जुट गए हैं. वहीं बैंड में शामिल शिवलाल बताते हैं कि गाने का शौक तो उन्हें भी था, लेकिन इतना अच्छा गा पाऊंगा यह उन्हें विश्वास नहीं था. बता दें कि "आउट ऑफ द बॉक्स बैंड" में जरनैल सिंह उर्फ जग्गी सुनील, संजय, चैनसुख, बालकृष्ण, रवि और शिवलाल शामिल है. उन्होंने अब तक उदयपुर के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है, जिसे सुन हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया था.

उदयपुर. जेल का नाम सुनते ही हमारे जहन में खूंखार कैदियों की एक छवि सामने आती है, लेकिन राजस्थान में एक ऐसी भी जेल है जो अब गायकी के लिए पूरे देश में पहचानी जाने लगी है. जी हां हम बात कर रहे हैं झीलों के शहर उदयपुर की जेल की. जहां पर पिछले कुछ महीनों से संगीत की ऐसी सरगम बज रही है जो अब सभी को जेल की छवि बदलने पर मजबूर कर रही है.

"आउट ऑफ द बॉक्स" म्यूजिक बैंड

उदयपुर सेंट्रल जेल में पिछले लंबे समय से बंद कुछ कैदियों ने यहां पर रहकर अपना एक नया म्यूजिक बैंड बना लिया है. इस बैंड का नाम है "आउट ऑफ द बॉक्स" इस बैंड में उदयपुर जेल में बंद कई कैदी अपनी आवाज और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से आम लोगों को अपनी कला से इतना प्रभावित कर रहे हैं कि इन्होंने यूट्यूब समेत कई अन्य मंच पर अब तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर दिया है.

udaipur news, उदयपुर न्यूज, उदयपुर सेंट्रल जेल, Udaipur Central Jail
"आउट ऑफ द बॉक्स" म्यूजिक बैंड

पढ़ेंः जोधपुर सेंट्रल जेल में अब कैदी तैयार कर रहे मसाले, कुछ समय बाद बाजारों में भी होगी बिक्री

"आउट ऑफ द बॉक्स बैंड" के सदस्य है जग्गी जो मूलतः पंजाब के निवासी हैं और पिछले 2 साल से उदयपुर जेल में बंद है. जग्गी बताते हैं कि उन्हें गायकी का शौक काफी पहले से था और इसी वजह से जेल में जब वो कुछ साथियों के साथ गुनगुनाते थे तो जेल प्रशासन द्वारा उन्हें मदद दी गई. नतीजा यह रहा कि आज जग्गी इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि यूट्यूब के साथ कई अन्य माध्यमों से वो जनता तक अपनी आवाज पहुंचा सकते हैं.

पढ़ेंः उदयपुर पुलिस ने बैंड वादन कर निकाली रैली, आमजन को किया जागरूक

ईटीवी भारत से बातचीत में जग्गी ने बताया कि वैसे तो वो जुर्म करके जेल की चारदीवारी में बंद है, लेकिन अब परिवार के सदस्य भी मानते हैं कि जाने अनजाने में उनसे जो भूल हुई है, उसे पीछे छोड़ वो अब आगे बढ़ने की कोशिश में जुट गए हैं. वहीं बैंड में शामिल शिवलाल बताते हैं कि गाने का शौक तो उन्हें भी था, लेकिन इतना अच्छा गा पाऊंगा यह उन्हें विश्वास नहीं था. बता दें कि "आउट ऑफ द बॉक्स बैंड" में जरनैल सिंह उर्फ जग्गी सुनील, संजय, चैनसुख, बालकृष्ण, रवि और शिवलाल शामिल है. उन्होंने अब तक उदयपुर के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है, जिसे सुन हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.