ETV Bharat / city

उदयपुर के कैचमेंट इलाके में बारिश, झीलों में शुरू हुई पानी की आवक

झीलों के शहर उदयपुर की झीलों को भरने वाले कैचमेंट इलाके में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश अब झीलों के लिए जीवनदायिनी बन गई है. शहर की मानसी वाकल परियोजना से अब अलसीगढ़ के माध्यम से पानी छोड़ दिया गया है. जो सीसारमा के माध्यम से शहर की प्रमुख झीलों को भरेगा.

राजस्थान न्यूज, udaipur news
शहर की झीलों में शुरू हुई पानी की आवक
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:24 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर की शान कही जाने वाली झीलों में भी पानी की आवक एक बार फिर शुरू हो गई है. उदयपुर के मानसी वाकल से अलसीगढ़ के माध्यम से पानी एक बार फिर उदयपुर की पिछोला झील में आ रहा है.

शहर की झीलों में शुरू हुई पानी की आवक

बता दें कि उदयपुर में मानसी वाकल बांध परियोजना से पानी अलसीगढ़ में होते हुए नदी के माध्यम से नंदेश्वर चैनल में पहुंचता है और इसके बाद में सीसारमा नदी के माध्यम से यही पानी उदयपुर की शान कही जाने वाली पिछोला झील में जाता है. ऐसे में जब पिछोला झील ओवरफ्लो होती है तो यह पानी फतेहसागर में छोड़ा जाता है और फतेहसागर के ओवरफ्लो होने के बाद इस पानी को आयड़ नदी के माध्यम से उदय सागर के लिए छोड़ा जाता है.

ऐसे में अलसीगढ़ के माध्यम से पानी आने से उदयपुर की झीलों में फिर से पानी की आवक शुरू हो गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला था और यही बारिश का दौर उदयपुर के कैचमेंट इलाके में भी था जिसका असर अब झीलों में पानी की आवक के साथ शुरू हो गया है.

पढ़ें- उदयपुर में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के बाद ही जहां शहर की झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई है. वहीं, अब तक उदयपुर में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में उदयपुर के वाशिंदों को अब भी राहत की बारिश का इंतजार है.

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर की शान कही जाने वाली झीलों में भी पानी की आवक एक बार फिर शुरू हो गई है. उदयपुर के मानसी वाकल से अलसीगढ़ के माध्यम से पानी एक बार फिर उदयपुर की पिछोला झील में आ रहा है.

शहर की झीलों में शुरू हुई पानी की आवक

बता दें कि उदयपुर में मानसी वाकल बांध परियोजना से पानी अलसीगढ़ में होते हुए नदी के माध्यम से नंदेश्वर चैनल में पहुंचता है और इसके बाद में सीसारमा नदी के माध्यम से यही पानी उदयपुर की शान कही जाने वाली पिछोला झील में जाता है. ऐसे में जब पिछोला झील ओवरफ्लो होती है तो यह पानी फतेहसागर में छोड़ा जाता है और फतेहसागर के ओवरफ्लो होने के बाद इस पानी को आयड़ नदी के माध्यम से उदय सागर के लिए छोड़ा जाता है.

ऐसे में अलसीगढ़ के माध्यम से पानी आने से उदयपुर की झीलों में फिर से पानी की आवक शुरू हो गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला था और यही बारिश का दौर उदयपुर के कैचमेंट इलाके में भी था जिसका असर अब झीलों में पानी की आवक के साथ शुरू हो गया है.

पढ़ें- उदयपुर में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के बाद ही जहां शहर की झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई है. वहीं, अब तक उदयपुर में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में उदयपुर के वाशिंदों को अब भी राहत की बारिश का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.