उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में प्री मानसून ने शहरवासियों को जहां गर्मी से राहत दी है, तो वहीं शहर की खाली होती झीलों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है. बुधवार को शहर समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिसके बाद जहां तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है.
इसके साथ ही उदयपुर की प्रमुख जिलों के केचमेंट एरिया से पानी की आवक भी शुरू हो गई. बता दें कि कोड़ीयात इलाके से जहां नहर के माध्यम से पानी फतेहसागर झील में आना शुरू हो चुका है, तो वहीं नंदेश्वर क्षेत्र में हुई बारिश के बाद सीसारमा नदी भी चल पड़ी है और 1 फीट के जल स्तर पर सीसारमा नदी का पानी पिछोला में आना शुरू हो चुका है.
पिछले साल उदयपुर में मानसून में जमकर बारिश हुई थी. जिसके चलते शहर की सभी झीलें लबालब हो गई थी. वहीं इस साल मानसून से पहले ही शहर में प्री मानसून ने शहर की झीलों में पानी की आवक शुरू कर दी है.
पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार
वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों में उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून जून के अंत तक राजस्थान में प्रवेश करेगा. लेकिन इस बार पहले से ज्यादा ताकतवर मानसून रहेगा.