ETV Bharat / city

अंतिम यात्रा की पुलिया चाहिए : नदी पर नहीं है पुलिया, शव को कंधों पर रखकर मोक्षधाम ले जाते हैं बेदला गांव के लोग...

इस श्मशान पर पुलिया नही होने से बारिश के सीजन में करीब 7 महीने तक बेदला के ग्रामीण शव को मोक्षधाम तक नही ले जा पाते. नदी में पानी भरा होने के कारण कई बार ग्रामीण जोखिम उठाकर शव को पानी के बीच से लेकर गुजरते हैं.

Udaipur's latest news, There is no culvert on the river in Bedla village, Dead bodies are taken to Mokshadham on the shoulder
अंतिम संस्कार करने के लिए भी मशक्कत
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:59 PM IST

उदयपुर. शहर की सटी पंचायत बेदला गांव मे बने छतरियों वाले श्मशान पर पुलिया निर्माण की मांग एक फिर उठ रही है. श्मशान तक पहुंचने के लिए पुलिया निर्माण की मांग को लेकर बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बेदला के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Udaipur's latest news, There is no culvert on the river in Bedla village, Dead bodies are taken to Mokshadham on the shoulder
अंतिम संस्कार करने के लिए भी मशक्कत

इस दौरान सभी लोगों ने जल्द से जल्द इस श्मशान को जोड़ने के लिए एक पुलिया निर्माण की बात कही. गौरतलब है कि इस श्मशान पर पुलिया नही होने से बारिश के सीजन में करीब 7 महीने तक बेदला के ग्रामीण शव को मोक्षधाम तक नही ले जा पाते.

नदी में पानी भरा होने के कारण कई बार ग्रामीण जोखिम उठाकर शव को पानी के बीच से लेकर गुजरते हैं. नदी में पानी होने के कारण ग्रामीणों को शव कंधे पर रखकर 4 किमी का सफर भी तय करना पड़ता है.

पढ़ें- धौलपुर : राजाखेड़ा थाने के मालखाने में लगी आग...लगभग 90 मोटरसाइकिलें जलकर हुई खाक

ऐसे में इस विवशता और परेशानी को दूर करने के लिए बडगांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, राजपूत समाज बेदला के अध्यक्ष गोपाल सिंह सोलंकी, औदीच्य समाज के पूर्व अध्यक्ष हगामी लाल शर्मा, भोई समाज के चुन्नी लाल भोई और सनाढ्य समाज के दिवाकर सनाढ्य ने ग्रामीणों और कई समाज के अध्यक्षों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा. ज्ञापन देने आए लोगों ने जिला कलेक्टर से बारिश के सीजन से पहले इस पुलिया के निर्माण की मांग की है.

उदयपुर. शहर की सटी पंचायत बेदला गांव मे बने छतरियों वाले श्मशान पर पुलिया निर्माण की मांग एक फिर उठ रही है. श्मशान तक पहुंचने के लिए पुलिया निर्माण की मांग को लेकर बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बेदला के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Udaipur's latest news, There is no culvert on the river in Bedla village, Dead bodies are taken to Mokshadham on the shoulder
अंतिम संस्कार करने के लिए भी मशक्कत

इस दौरान सभी लोगों ने जल्द से जल्द इस श्मशान को जोड़ने के लिए एक पुलिया निर्माण की बात कही. गौरतलब है कि इस श्मशान पर पुलिया नही होने से बारिश के सीजन में करीब 7 महीने तक बेदला के ग्रामीण शव को मोक्षधाम तक नही ले जा पाते.

नदी में पानी भरा होने के कारण कई बार ग्रामीण जोखिम उठाकर शव को पानी के बीच से लेकर गुजरते हैं. नदी में पानी होने के कारण ग्रामीणों को शव कंधे पर रखकर 4 किमी का सफर भी तय करना पड़ता है.

पढ़ें- धौलपुर : राजाखेड़ा थाने के मालखाने में लगी आग...लगभग 90 मोटरसाइकिलें जलकर हुई खाक

ऐसे में इस विवशता और परेशानी को दूर करने के लिए बडगांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, राजपूत समाज बेदला के अध्यक्ष गोपाल सिंह सोलंकी, औदीच्य समाज के पूर्व अध्यक्ष हगामी लाल शर्मा, भोई समाज के चुन्नी लाल भोई और सनाढ्य समाज के दिवाकर सनाढ्य ने ग्रामीणों और कई समाज के अध्यक्षों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा. ज्ञापन देने आए लोगों ने जिला कलेक्टर से बारिश के सीजन से पहले इस पुलिया के निर्माण की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.