उदयपुर. शहर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में गुरुवार को महत्वपूर्ण सीओडी की बैठक आयोजित हुई. नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की ओर से पदभार संभालने के बाद काउंसिल ऑफ डीन की यह पहली बैठक है.
सीओडी की बैठक में मुख्य रूप से फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित कराने को लेकर चर्चा की गई. वहीं नए सत्र के विद्यार्थियों की फीस को लेकर भी मंथन और चिंतन किया गया. इसके साथ ही नवनियुक्त कुलपति की ओर से संगठक महाविद्यालयों का पिछले दिनों जो दौरा किया गया था ऐसे में दौरे के दौरान जिन घोषणाओं को कुलपति की ओर से किया गया था उन्हें किस तरह अमलीजामा पहनाया जाए इसको लेकर भी चर्चा की गई.
पढ़ें- उदयपुर में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
वहीं, नवनियुक्त कुलपति बनने के बाद पहली बार बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर भी चिंता जाहिर की और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही सभी से काम करने की बात कही.