उदयपुर. शहर के उमरड़ा इलाके से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रविवार को पति ने पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देते ही पति मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है.
हिरणमगरी थाना पुलिस के मुताबिक, पति ने पत्नी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. मामला शहर के उमरड़ा इलाके का है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें: बूंदी में गहने नहीं देने पर बेटे ने मां के सिर में मारी लाठी, मौत
हिरणमगरी थाना पुलिस ने बताया, मामले में जांच जारी है. आरोपी पति की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.