ETV Bharat / city

Exclusive: 'वल्लभनगर की जीत को लेकर मैं आश्वस्त, दिल्ली तक संदेश पहुंचाना मेरा मकसद'- हनुमान बेनीवाल

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 1:39 PM IST

मेवाड़ (Mewar) की वल्लभनगर विधानसभा सीट (Vallabhnagar Assembly Seat) पर हो रहे उपचुनाव (Rajasthan By Election) को लेकर सियासत जारी है. इस सीट पर इस बार चतुरकोणीय मुकाबला (Quadrilateral Fight) देखने को मिल रहा है.भाजपा कांग्रेस और जनता सेना के अलावा आरएलपी पार्टी (RLP) भी दमखम के साथ चुनाव में जुटी है. Etv Bharat से खास बातचीत करते हुए आरएलपी (RLP) संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा को लेकर अपनी मंशा जाहिर की. कांग्रेस की खेमेबाजी पर चुटकी भी ली.

Exclusive
Exclusive: हनुमान बेनीवाल

उदयपुर: RLP ने इस सीट पर अपनी बिसात सजा दी है. भाजपा के पूर्व कद्दावर नेता रहे उदय लाल डांगी को अपना उम्मीदवार बना. इस प्रत्याशी के जरिए उन्होंने वल्लभनगर (Vallabhnagar) की राजनीति में एक नया समीकरण साधने की कोशिश की है. उम्मीद पूरी है कि मुकाबला रोचक होगा. हनुमान बेनीवाल, मेवाड़ (Mewar) की वल्लभनगर सीट के जरिए महा रण 2023 को साधने में जुटे हुए हैं.

Exclusive: हनुमान बेनीवाल

ये भी पढ़ें-Exclusive: 'गजेन्द्र सिंह के निधन से लगा जीवन में अर्द्धविराम, पूर्णविराम लगने तक मैं वल्लभनगर के लिए करती रहूंगी काम'

बेनीवाल को पता है कि राजस्थान की सत्ता का रास्ता मेवाड़ (Mewar) से होकर गुजरता है. यही वजह है कि बेनीवाल (Beniwal) नामांकन के बाद से ही वल्लभनगर में डेरा डाले हुए हैं और अपने प्रत्याशी के लिए लगातार रणनीति बनाकर जनता के बीच प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

जीत को लेकर आश्वस्त

हनुमान बेनीवाल इस सीट पर अपना सिक्का जमा पायेंगे इसका उन्हें पूरा विश्वास है. इसी आत्मविश्वास के कारण उन्होंने धरियावद से प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है. इस सवाल के जवाब में कहते हैं- उम्मीदवार उतारना ही हमारा मकसद नहीं है. हम वल्लभनगर से मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे प्रत्याशी उदय लाल डांगी (Uday Lal Dangi) का वल्लभनगर (Vallabhnagar) में अपना खुद का एक मजबूत जनाधार है.

वल्लभनगर की जीत का असल मकसद दिल्ली को संदेश देना है

संदेश दिल्ली तक पहुंचाना मकसद

राजनैतिक मैसेज की बात करते हैं बेनीवाल. कहते हैं आरएलपी मजबूती के साथ यहां डटी हुई है. हमें दिल्ली तक यह संदेश देना है. दिल्ली से जो कैंडिडेट भेजा जाता है वह पैराशूट उम्मीदवार है. ऐसे में टिकट के लिए जनता को दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ते हैं.लेकिन वहीं दूसरी तरफ आरएलपी (RLP) पार्टी कार्यकर्ताओं की सुनती है.

हमारा मकसद महलों की राजनीति को गांवों तक पहुंचाने का है. गरीब किसान के बेटों के हाथ तक लाए यह भी हमारा मकसद है. लेकिन भाजपा कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर जिस तरह से काम करती है सब देखते हैं. इन दोनों ही पार्टियों को किसान नजर नहीं आता क्यों नहीं किसान को टिकट दिया जाता.

राजस्थान (Rajasthan) में इनकी गुंडागर्दी चलती है. एक बार कांग्रेस, तो एक बार भाजपा यह भ्रम हम वल्लभनगर (Vallabhnagar) से खत्म करेंगे.

वसुंधरा और गहलोत ने मचाई लूट

हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर भी जमकर जुबानी हमला बोला. कहा कि कांग्रेस, भाजपा (Congress BJP) ने जो मिलकर राजस्थान (Rajasthan) में लूट मचाई, बीते 20 साल के अंतर वसुंधरा और गहलोत ने जो जिस तरह का काम किया वह सबके सामने है. प्रदेश की यह स्थिति है कि कोई अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होता है तो उसे बाद में फील्ड में पोस्टिंग दे जाती है.

ये भी पढ़ें-Exclusive: गुलाबचंद कटारिया भाजपा को ब्लैकमेल करते हैं और पार्टी मुझे आउट कर देती है: रणधीर सिंह भींडर

दिसंबर में होगा बड़ा आंदोलन

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) की जनता के जनहित मुद्दों को लेकर आरएलपी (RLP) बड़े आंदोलन की तैयारी में है.ऐसे में पहले भी आरएलपी (RLP) ने हुंकार रैली (Hunkar Rally) के माध्यम से जनता की आवाज को उठाया था.आने वाले समय में जोधपुर के साथ मेवाड़ और अन्य क्षेत्रों में बड़ी रैली होंगी.


अपनी थपथपाई पीठ

बेनीवाल ने कहा बीजेपी (BJP) भुलावे में है. लोकसभा में कही अपनी बात को दोहराते हुए कहा- बीजेपी को अगर इतना गुमान है.2-4 सांसद इनके इस्तीफा देकर चुनाव करा लें पता चल जाएगा. बेनीवाल ने कहा इन दोनों पार्टी को यही तकलीफ है कि बेनीवाल नई सोच नए संघर्ष के साथ क्यों आया?

एक गाड़ी में पायलट-गहलोत के बैठने का खोला राज!

हाल ही में वल्लभनगर में जिस अंदाज में गहलोत और पायलट की लैंडिंग हुई उसे लेकर खूब सियासत हुई. इससे ही जुड़ा सवाल बेनीवाल से किया गया. उन्होंने उस राज से परदा उठाया जो वो मानते हैं कि गहलोत-पायलट एक ही गाड़ी में सवार होने की वजह थी.

कहा- पायलट और गहलोत (Pilot-Gehlot) कहां एकजुट हुए? पायलट को गाड़ी में सीट नहीं दी गई. गाड़ी में चार जनों की सीट थी ऐसे में 2 लोग पीछे बैठ गए. गहलोत आगे बैठ गए. आखिरकार ड्राइवर ने मजबूरी में उतार कर अपनी इज्जत बचाई नहीं तो दूसरी गाड़ी में आना पड़ता यह सब चला कर किया गया है. बेनीवाल ने कहा यह उनका अपमान हो रहा है. ऐसे में बार-बार अपमान कराने से क्या मतलब जीवन एक बार मिलता है. पायलट जिस तरह से बार-बार जलील हो रहे हैं.उनके अंदर मान सम्मान तो ने पार्टी छोड़ देनी चाहिए.

उदयपुर: RLP ने इस सीट पर अपनी बिसात सजा दी है. भाजपा के पूर्व कद्दावर नेता रहे उदय लाल डांगी को अपना उम्मीदवार बना. इस प्रत्याशी के जरिए उन्होंने वल्लभनगर (Vallabhnagar) की राजनीति में एक नया समीकरण साधने की कोशिश की है. उम्मीद पूरी है कि मुकाबला रोचक होगा. हनुमान बेनीवाल, मेवाड़ (Mewar) की वल्लभनगर सीट के जरिए महा रण 2023 को साधने में जुटे हुए हैं.

Exclusive: हनुमान बेनीवाल

ये भी पढ़ें-Exclusive: 'गजेन्द्र सिंह के निधन से लगा जीवन में अर्द्धविराम, पूर्णविराम लगने तक मैं वल्लभनगर के लिए करती रहूंगी काम'

बेनीवाल को पता है कि राजस्थान की सत्ता का रास्ता मेवाड़ (Mewar) से होकर गुजरता है. यही वजह है कि बेनीवाल (Beniwal) नामांकन के बाद से ही वल्लभनगर में डेरा डाले हुए हैं और अपने प्रत्याशी के लिए लगातार रणनीति बनाकर जनता के बीच प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

जीत को लेकर आश्वस्त

हनुमान बेनीवाल इस सीट पर अपना सिक्का जमा पायेंगे इसका उन्हें पूरा विश्वास है. इसी आत्मविश्वास के कारण उन्होंने धरियावद से प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है. इस सवाल के जवाब में कहते हैं- उम्मीदवार उतारना ही हमारा मकसद नहीं है. हम वल्लभनगर से मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे प्रत्याशी उदय लाल डांगी (Uday Lal Dangi) का वल्लभनगर (Vallabhnagar) में अपना खुद का एक मजबूत जनाधार है.

वल्लभनगर की जीत का असल मकसद दिल्ली को संदेश देना है

संदेश दिल्ली तक पहुंचाना मकसद

राजनैतिक मैसेज की बात करते हैं बेनीवाल. कहते हैं आरएलपी मजबूती के साथ यहां डटी हुई है. हमें दिल्ली तक यह संदेश देना है. दिल्ली से जो कैंडिडेट भेजा जाता है वह पैराशूट उम्मीदवार है. ऐसे में टिकट के लिए जनता को दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ते हैं.लेकिन वहीं दूसरी तरफ आरएलपी (RLP) पार्टी कार्यकर्ताओं की सुनती है.

हमारा मकसद महलों की राजनीति को गांवों तक पहुंचाने का है. गरीब किसान के बेटों के हाथ तक लाए यह भी हमारा मकसद है. लेकिन भाजपा कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर जिस तरह से काम करती है सब देखते हैं. इन दोनों ही पार्टियों को किसान नजर नहीं आता क्यों नहीं किसान को टिकट दिया जाता.

राजस्थान (Rajasthan) में इनकी गुंडागर्दी चलती है. एक बार कांग्रेस, तो एक बार भाजपा यह भ्रम हम वल्लभनगर (Vallabhnagar) से खत्म करेंगे.

वसुंधरा और गहलोत ने मचाई लूट

हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर भी जमकर जुबानी हमला बोला. कहा कि कांग्रेस, भाजपा (Congress BJP) ने जो मिलकर राजस्थान (Rajasthan) में लूट मचाई, बीते 20 साल के अंतर वसुंधरा और गहलोत ने जो जिस तरह का काम किया वह सबके सामने है. प्रदेश की यह स्थिति है कि कोई अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होता है तो उसे बाद में फील्ड में पोस्टिंग दे जाती है.

ये भी पढ़ें-Exclusive: गुलाबचंद कटारिया भाजपा को ब्लैकमेल करते हैं और पार्टी मुझे आउट कर देती है: रणधीर सिंह भींडर

दिसंबर में होगा बड़ा आंदोलन

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) की जनता के जनहित मुद्दों को लेकर आरएलपी (RLP) बड़े आंदोलन की तैयारी में है.ऐसे में पहले भी आरएलपी (RLP) ने हुंकार रैली (Hunkar Rally) के माध्यम से जनता की आवाज को उठाया था.आने वाले समय में जोधपुर के साथ मेवाड़ और अन्य क्षेत्रों में बड़ी रैली होंगी.


अपनी थपथपाई पीठ

बेनीवाल ने कहा बीजेपी (BJP) भुलावे में है. लोकसभा में कही अपनी बात को दोहराते हुए कहा- बीजेपी को अगर इतना गुमान है.2-4 सांसद इनके इस्तीफा देकर चुनाव करा लें पता चल जाएगा. बेनीवाल ने कहा इन दोनों पार्टी को यही तकलीफ है कि बेनीवाल नई सोच नए संघर्ष के साथ क्यों आया?

एक गाड़ी में पायलट-गहलोत के बैठने का खोला राज!

हाल ही में वल्लभनगर में जिस अंदाज में गहलोत और पायलट की लैंडिंग हुई उसे लेकर खूब सियासत हुई. इससे ही जुड़ा सवाल बेनीवाल से किया गया. उन्होंने उस राज से परदा उठाया जो वो मानते हैं कि गहलोत-पायलट एक ही गाड़ी में सवार होने की वजह थी.

कहा- पायलट और गहलोत (Pilot-Gehlot) कहां एकजुट हुए? पायलट को गाड़ी में सीट नहीं दी गई. गाड़ी में चार जनों की सीट थी ऐसे में 2 लोग पीछे बैठ गए. गहलोत आगे बैठ गए. आखिरकार ड्राइवर ने मजबूरी में उतार कर अपनी इज्जत बचाई नहीं तो दूसरी गाड़ी में आना पड़ता यह सब चला कर किया गया है. बेनीवाल ने कहा यह उनका अपमान हो रहा है. ऐसे में बार-बार अपमान कराने से क्या मतलब जीवन एक बार मिलता है. पायलट जिस तरह से बार-बार जलील हो रहे हैं.उनके अंदर मान सम्मान तो ने पार्टी छोड़ देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.