उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया ने अंबेडकर जयंती पर शहर के सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है. बता दें कि मंगलवार को अंबेडकर जयंती पर प्रदेश भर में अवकाश था. बावजूद इसके उदयपुर के सफाई कर्मचारियों ने आज भी शहर की सफाई का जिम्मा उठाया और अवकाश होते हुए भी काम किया.
बीजेपी के नेता गुलाबचंद कटारिया ने शहर के सभी सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अंबेडकर जयंती पर शहर के सफाई कर्मचारियों ने काम कर अंबेडकर के सिद्धांतों को जीवित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना संदिग्ध ने गले में फंदा लगाकर किया सुसाइड, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप
कटारिया ने कहा कि एक और देश कोरोना की महामारी से लड़ रहा है. वहीं सफाई कर्मचारी सभी को सुरक्षित करने के लिए अवकाश के दिन भी काम कर रहे हैं. जो एक बहुत बड़ा कदम है. इस दौरान कटारिया ने शहरवासियों से भी सफाई कर्मचारियों को हर संभव मदद करने की अपील की और कहा कि इन्हीं लोगों की वजह से आज हम अपने घर पर सुरक्षित हैं. ऐसे में हमें सफाई कर्मचारियों की इज्जत भी करनी चाहिए.