ETV Bharat / city

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनावः गुलाबचंद कटारिया को इतना ही घमंड है, तो मेरे सामने आकर चुनाव लड़ लेंः रणधीर सिंह भिंडर - गुलाबचंद कटारिया

उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद भिंडर ने कटारिया पर पलटवार किया है. भिंडर ने कहा कि कटारिया, कई नेताओं का राजनीतिक हत्या कर चुके हैं, वो मेरी भी करना चाहते थे, लेकिन जनता का आशिर्वाद हमारे ऊपर था, इसलिए नहीं कर पाए.

रणधीर सिंह और गुलाबचंद कटारिया, Rajasthan Politics
रणधीर सिंह और गुलाबचंद कटारिया
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 9:14 PM IST

उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर फिलहाल निर्वाचन विभाग ने चुनावों की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर ने गुलाबचंद कटारिया पर पलटवार किया है. भिंडर ने कहा कि कटारिया को इतना ही विश्वास है तो आएं वो हमारे सामने चुनाव लड़ लें.

बता दें, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर पर जुबानी हमला बोला था. कटारिया ने कहा था कि वल्लभनगर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच होगा. वहीं, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर के सवाल पर कटारिया ने कहा था कि वसुंधरा राजे भिंडर को पार्टी में चाहती थीं, उनके सीएम रहते हुए भी भिंडर को टिकट नहीं मिला तो अब सवाल नहीं उठता.

रणधीर सिंह ने गुलाबचंद कटारिया पर किया पलटवार

इसके बाद से ही रणधीर सिंह भिंडर ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. साथ ही कटारिया को तल्ख लहजे में आगामी चुनाव को लेकर चुनौती भी दी है. भिंडर ने कहा कि कटारिया कहते हैं कि हम तीसरे नंबर पर आएंगे तब मैं उन्हें कहना चाहूंगा की उन्हें अपनी जीत को लेकर इतना ही विश्वास है तो मेरे सामने आकर खुद ही चुनाव लड़ लें, फैसला हो जाएगा, कौन पहले नंबर पर रहेगा और कौन तीसरे नंबर पर इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः वल्लभनगर उप-चुनाव : राजे के CM रहते भी भिंडर को टिकट नहीं मिला तो अब सवाल ही नहीं उठता - कटारिया

भिंडर ने कहा कि पार्टी में शामिल करना और नहीं करने का सवाल तब उत्पन्न होता, जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के पास मैं प्रार्थना पत्र लेकर जाता कि पार्टी में लिया जाए. ऐसे में उनके पास कभी प्रार्थना पत्र लेकर गया ही नहीं कि भाजपा में मुझे ले लिया जाए. ऐसे में मुझे, मेरे कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है. आने वाले उपचुनाव में हम भारी मतों से जीतेंगे.

वहीं, रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि जहां तक कटारिया की बात है, इससे पहले भी वह कई लोगों की राजनीतिक हत्या कर चुके हैं. कटारिया मेरे पीछे भी पड़े थे, लेकिन मुझे जनता का सहयोग था, इसलिए कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि कटारिया अपनी दादागिरी इस प्रकार करते हैं कि जब भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय मदन लाल सैनी ने मुझे बुलाया मिलने के लिए कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए. उनको पार्टी कार्यालय में घुसने नहीं दिया. ऐसे में कटारिया ने उन कार्यकर्ताओं का बचाव कर लिया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सियासी संकट के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले में आरोपी संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार

भिंडर ने कहा कि हाल में राजसमंद उपचुनाव में दीप्ति माहेश्वरी को हराने के लिए कटारिया ने पूरा प्रयास किया. कटारिया दुश्मनी अंतिम समय तक निकालते हैं. उन्होंने कहा कि इनकी दुश्मनी किरण माहेश्वरी से थी, लेकिन दीप्ति माहेश्वरी से दुश्मनी निकाल रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि यह सीट परंपरागत रूप से भाजपा की ही है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को हजारों मतों से बढ़त मिली थी. कटारिया से जब पूछा गया कि उपचुनाव में रणधीर सिंह भिंडर निर्दलीय ही उतरेंगे और भाजपा में नहीं आएंगे तब कटारिया ने कहा था भिंडर का भाजपा में आने का तो सवाल ही नहीं उठता.

बता दें, इस बार प्रदेश में 2 सीटों पर उपचुनाव होना है. धरियावद और वल्लभनगर, लेकिन इस बार त्रिकोणीय मुकाबला वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होगा. जहां भाजपा कांग्रेस के अलावा जनता सेना भी मैदान में होगी. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के लिए भी सिर दर्द होगा.

उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर फिलहाल निर्वाचन विभाग ने चुनावों की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर ने गुलाबचंद कटारिया पर पलटवार किया है. भिंडर ने कहा कि कटारिया को इतना ही विश्वास है तो आएं वो हमारे सामने चुनाव लड़ लें.

बता दें, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर पर जुबानी हमला बोला था. कटारिया ने कहा था कि वल्लभनगर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच होगा. वहीं, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर के सवाल पर कटारिया ने कहा था कि वसुंधरा राजे भिंडर को पार्टी में चाहती थीं, उनके सीएम रहते हुए भी भिंडर को टिकट नहीं मिला तो अब सवाल नहीं उठता.

रणधीर सिंह ने गुलाबचंद कटारिया पर किया पलटवार

इसके बाद से ही रणधीर सिंह भिंडर ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. साथ ही कटारिया को तल्ख लहजे में आगामी चुनाव को लेकर चुनौती भी दी है. भिंडर ने कहा कि कटारिया कहते हैं कि हम तीसरे नंबर पर आएंगे तब मैं उन्हें कहना चाहूंगा की उन्हें अपनी जीत को लेकर इतना ही विश्वास है तो मेरे सामने आकर खुद ही चुनाव लड़ लें, फैसला हो जाएगा, कौन पहले नंबर पर रहेगा और कौन तीसरे नंबर पर इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः वल्लभनगर उप-चुनाव : राजे के CM रहते भी भिंडर को टिकट नहीं मिला तो अब सवाल ही नहीं उठता - कटारिया

भिंडर ने कहा कि पार्टी में शामिल करना और नहीं करने का सवाल तब उत्पन्न होता, जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के पास मैं प्रार्थना पत्र लेकर जाता कि पार्टी में लिया जाए. ऐसे में उनके पास कभी प्रार्थना पत्र लेकर गया ही नहीं कि भाजपा में मुझे ले लिया जाए. ऐसे में मुझे, मेरे कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है. आने वाले उपचुनाव में हम भारी मतों से जीतेंगे.

वहीं, रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि जहां तक कटारिया की बात है, इससे पहले भी वह कई लोगों की राजनीतिक हत्या कर चुके हैं. कटारिया मेरे पीछे भी पड़े थे, लेकिन मुझे जनता का सहयोग था, इसलिए कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि कटारिया अपनी दादागिरी इस प्रकार करते हैं कि जब भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय मदन लाल सैनी ने मुझे बुलाया मिलने के लिए कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए. उनको पार्टी कार्यालय में घुसने नहीं दिया. ऐसे में कटारिया ने उन कार्यकर्ताओं का बचाव कर लिया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सियासी संकट के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले में आरोपी संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार

भिंडर ने कहा कि हाल में राजसमंद उपचुनाव में दीप्ति माहेश्वरी को हराने के लिए कटारिया ने पूरा प्रयास किया. कटारिया दुश्मनी अंतिम समय तक निकालते हैं. उन्होंने कहा कि इनकी दुश्मनी किरण माहेश्वरी से थी, लेकिन दीप्ति माहेश्वरी से दुश्मनी निकाल रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि यह सीट परंपरागत रूप से भाजपा की ही है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को हजारों मतों से बढ़त मिली थी. कटारिया से जब पूछा गया कि उपचुनाव में रणधीर सिंह भिंडर निर्दलीय ही उतरेंगे और भाजपा में नहीं आएंगे तब कटारिया ने कहा था भिंडर का भाजपा में आने का तो सवाल ही नहीं उठता.

बता दें, इस बार प्रदेश में 2 सीटों पर उपचुनाव होना है. धरियावद और वल्लभनगर, लेकिन इस बार त्रिकोणीय मुकाबला वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होगा. जहां भाजपा कांग्रेस के अलावा जनता सेना भी मैदान में होगी. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के लिए भी सिर दर्द होगा.

Last Updated : Jul 26, 2021, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.