उदयपुर. रघुवीर मीणा के बयान पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया है. गुरुवार को उदयपुर में कटारिया ने कहा कि रघुवीर मीणा विद्वान महान है लेकिन, उन्हें अपने किसी व्यापारी मित्र या फिर सीए से मोदी के इस पैकेज के बारे में जानकारी लेकर ही बात करनी चाहिए थी.
बता दें कि देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज जारी किया था. जिसको लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने पीएम मोदी के इस कदम को सिर्फ एक दिखावा करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें. जयपुर जेल में 5 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सिपाही के संक्रमित मिलने पर बदला गया थाने का पूरा स्टाफ
वहीं कटारिया ने कहा कि पीएम मोदी ने देश हित में बड़ा निर्णय लिया है, जिसका सभी राज्यों ने समर्थन किया है. लेकिन रघुवीर मीणा जैसे नेता अब भी ओछी राजनीति कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी रघुवीर मीणा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई फैसलों पर सवालिया निशान खड़े किए थे. वहीं अब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रघुवीर मीणा की मानसिकता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.