ETV Bharat / city

प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कटारिया ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, मुख्यमंत्री के लिए कही ये बात

प्रदेश में महिला अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 7:55 PM IST

महिला अपराध पर बोले कटारिया, Kataria spoke to the media in Udaipur
गुलाब चंद कटारिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

उदयपुर. प्रदेश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों को लेकर भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है. गुरुवार को उदयपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं निकलता जिस दिन यौन उत्पीड़न के मामले सामने नहीं आते. लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

गुलाब चंद कटारिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

पढ़ें: करौली में विजय सिंह गुर्जर मौत मामले पर गरमाई सियासत...पूनिया ने लिखा सीएम को पत्र, तो किरोड़ी ने कहा न्याय दिलाने आ रहा हूं

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से जनता के मन में पुलिस को लेकर नाराजगी भी है. लोगों में सरकार और पुलिस में विश्वास कम होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा जहां गैंगरेप और यौन उत्पीड़न के मामले न हो रहे हों. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोटा, बारा, अलवर और अन्य जिलों में इस प्रकार की घटनाएं सामने आईं हैं. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को लेकर हम लगातार सरकार को चेता रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत को हमारी बातें ठीक नहीं लगती. कटारिया ने कहा कि गृहमंत्री का जो डिपार्टमेंट है वह रोजाना मॉनिटरिंग मांगता है. हर रोज प्रदेश में घटित होने वाली अपराधों की विभाग में मॉनिटरिंग होनी चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री को किसी पर विश्वास ही नहीं जिनको अपना डिपार्टमेंट दें. उन्हें डर है कि कहीं कोई इस विभाग पर कब्जा न कर ले. इस कारण वे अपने पास इस विभाग को रखते हैं.

मुख्यमंत्री के पास इतना समय नहीं है कि ठीक तरीके इस डिपार्टमेंट की मॉनिटरिंग कर सके. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों में अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. ताकि अपराधियों में इस प्रकार के कृत्य को लेकर भय व्याप्त हो. उपचुनाव को लेकर कटारिया ने कहा कि तीनों विधानसभा में उपचुनाव के प्रत्याशियों का पैनल बनाकर हमने भेज दिया है. केंद्र का आलाकमान जिसे सही समझेगा उसको अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.

उदयपुर. प्रदेश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों को लेकर भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है. गुरुवार को उदयपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं निकलता जिस दिन यौन उत्पीड़न के मामले सामने नहीं आते. लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

गुलाब चंद कटारिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

पढ़ें: करौली में विजय सिंह गुर्जर मौत मामले पर गरमाई सियासत...पूनिया ने लिखा सीएम को पत्र, तो किरोड़ी ने कहा न्याय दिलाने आ रहा हूं

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से जनता के मन में पुलिस को लेकर नाराजगी भी है. लोगों में सरकार और पुलिस में विश्वास कम होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा जहां गैंगरेप और यौन उत्पीड़न के मामले न हो रहे हों. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोटा, बारा, अलवर और अन्य जिलों में इस प्रकार की घटनाएं सामने आईं हैं. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को लेकर हम लगातार सरकार को चेता रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत को हमारी बातें ठीक नहीं लगती. कटारिया ने कहा कि गृहमंत्री का जो डिपार्टमेंट है वह रोजाना मॉनिटरिंग मांगता है. हर रोज प्रदेश में घटित होने वाली अपराधों की विभाग में मॉनिटरिंग होनी चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री को किसी पर विश्वास ही नहीं जिनको अपना डिपार्टमेंट दें. उन्हें डर है कि कहीं कोई इस विभाग पर कब्जा न कर ले. इस कारण वे अपने पास इस विभाग को रखते हैं.

मुख्यमंत्री के पास इतना समय नहीं है कि ठीक तरीके इस डिपार्टमेंट की मॉनिटरिंग कर सके. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों में अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. ताकि अपराधियों में इस प्रकार के कृत्य को लेकर भय व्याप्त हो. उपचुनाव को लेकर कटारिया ने कहा कि तीनों विधानसभा में उपचुनाव के प्रत्याशियों का पैनल बनाकर हमने भेज दिया है. केंद्र का आलाकमान जिसे सही समझेगा उसको अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.