उदयपुर. प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त (govind singh dotasra target bjp)का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की बड़ाबंदी से निकले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान की तीनों सीटों को जीतेगी और एक बार फिर से भाजपा को करारी शिकस्त मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों को अच्छा बहुमत मिलेगा. इसके बावजूद निर्दलीय विधायक अपने पास समर्थन होने का दावा कर रहे हैं. यह लोग ईडी और निर्वाचन विभाग से हमारी शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई को हमारे पास नहीं बल्कि भाजपा के पास जाकर पूछताछ करनी चाहिए.
भाजपा के लोग बहुमत नहीं होने के बावजूद विधायकों को खरीदना चाहते हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. डोटासरा ने कहा कि हमारे पास 126 विधायकों का समर्थन हासिल है लेकिन फिर भी निर्दलीय और भाजपा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि कई विधायक उनसे संपर्क में हैं. ऐसे में साफ है कि विधायक कहां से आएंगे, खरीद-फरोख्त से ही विधायक आएंगे. इसलिए भाजपा के नेताओं की नैतिक हार हो चुकी है. वहीं कल 10 तारीख को जब परिणाम आएंगे तो बिल्कुल साफ हो जाएगा.