उदयपुर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र अपने अल्प प्रवास पर मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित होने वाली 'महात्मा गांधी के सपनों के भारत डिजिटल' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी की तारीफ करते हुए एक अलग बयान दे दिया. मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी सफाई के प्रति इतने जागरूक थे कि उन्होंने अफ्रिका में मल तक साफ किया था. हालांकि इस बयान के बाद मिश्र ने महात्मा गांधी के विचारों की तारीफ की और उन्हें स्वच्छता का परिचायक बताया.
यह भी पढ़ें : मीसाबंदी पेंशन पर सियासत तेज, खाचरियावास बोले- पेंशन गरीब तबकों को दी जाती है ना कि राजनीतिक लड़ाई लड़ने वालों को
आपको बता दें कि महात्मा गांधी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 150वीं जयंती के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज उदयपुर में भी डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें राज्यपाल ने शिरकत की.
राज्यपाल ने किया डिजिटल प्रदर्शनी में जल योद्धा अभियान का आगाज
डिजिटल मीडिया प्रदर्शनी में विश्व के प्रमुख लोगों द्वारा गांधीजी के बारे में व्यक्त विचार वक्तव्य, उनके विचार और सम्पूर्ण जीवन की उपलब्धियों को डिजिटल तकनीक के माध्यम से दिखाया जाएगा. प्रदर्शनी में स्वच्छता पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
साथ ही गांधीजी की विभिन्न स्थानों में स्थापित मूर्तियां भी प्रदर्शित की जाएगी. आपको बता दें कि प्रदर्शनी के दौरान 15 से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय परिसर उदयपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला के बीच चलेगी एसी सुपरफास्ट ट्रेन
इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में जल योद्धा अभियान का आगाज किया इस अभियान के तहत चयनित 5 विद्यालयों के 5 बच्चे जल योद्धा होंगे जो लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागृति फैलाएंगे और1 साल बाद इन्हें सम्मानित किया जाएगा.
वहीं समारोह के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने महात्मा गांधी के जीवन और चरित्र को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और सभी से उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतारने की बात कही.