उदयपुर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र 3 दिवसीय दौरे (Governor Kalraj Mishra Udaipur Visit) पर सोमवार को उदयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान वे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के दिक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे.
कलराज मिश्र सोमवार 20 दिसंबर की सुबह 11 बजे राजकीय विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे यहां से मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस आएंगे. मध्याह्न 12 बजे एमएलएसयू के विवेकानंद सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (Maharana Pratap University of Agriculture and Technology) के 13वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद राज्यपाल मिश्र अपराह्न 3.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे.
इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा : राज्यपाल 21 दिसंबर को सुबह 11.20 बजे स्मार्ट विलेज मदार पहुंचेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 1.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे. वे शाम 6 बजे शिल्पग्राम उत्सव का शुभारंभ करेंगे और रात 8 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे. 22 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे एमएलएसयू के विवेकानंद सभागार में आयोजित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और इसके बाद जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, दोबारा बन सकता है कृषि कानून
दीक्षांत समारोह की करेंगे अध्यक्षता : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर का 15वां दीक्षांत समारोह सोमवार 20 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कुलपति ने बताया कि राज्यपाल राजस्थान एवं कुलाधिपति एमपीयूएटी कलराज मिश्र दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
यह भी पढ़ें -राजस्थान राज्यपाल ने गढ़ा इतिहास, अभिभाषण से पहले पढ़ीं संविधान की प्रस्तावना
राज्यपाल के साथ ये मंत्रीगण भी होंगे शामिल : लाल चंद कटारिया, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्थान सरकार कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि होंगे. कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद कुलाधिपति योग्य छात्र छात्राओं को उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे. समारोह के प्रारंभ में राज्यपाल उपस्थित विद्यार्थियों, अतिथियों एवं अभिभावकों को संविधान की शपथ दिलाएंगे.