ETV Bharat / city

Gang Rape in Udaipur: पुलिस चौकी से 500 मीटर दूरी पर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर जिले में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला (Gang rape with married woman in udaipur) सामने आया है. मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Gang Rape in Udaipur
Gang Rape in Udaipur
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Jan 21, 2022, 7:11 PM IST

उदयपुर. जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला (Gang rape with married woman in udaipur) सामने आया है. पीड़ित महिला के साथ बाइक सवार बदमाशों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. यह घटना थाना क्षेत्र के बागपुरा चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर हुई. पीड़िता ने दो बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद मुख्य आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि विवाहिता पगडंडी के रास्ते पीहर जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए और महिला का पीछा करते हुए उसे बीच रास्ते में रोक लिया और उसके साथ बदतमीजी करने लगे. इसके बाद दो युवक रास्ते में ही उतर गए और अन्य युवक बाइक लेकर वहां से चला गया. इसके बाद वे दोनों युवक महिला को पकड़ कर सुनसान इलाके में लेकर गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

Gang Rape in Udaipur

पढ़ें- Jodhpur Gang Rape Case : युवती के साथ गैंग रेप मामले में दो आरोपी भाई गिरफ्तार...

घटना के बाद पीड़िता बिना ही साड़ी के करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित बाघपूरा चौकी पहुंची और आप बीती सुनाई. मामले की जानकारी मिलते ही उदयपुर एसपी मनोज चौधरी झाड़ोल थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से महिला के साड़ी और एक घड़ी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी आसपास के इलाके के ही रहने वाले हैं. पीड़िता का मेडिकल कराया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

भाजपा नेताओं ने इस प्रकरण में प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रवक्ता रामलाल शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने राजस्थान में जंगलराज कायम होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि उदयपुर में हुई घटना शर्मसार करने वाली घटना है. गहलोत सरकार के कार्यकाल में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यदि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो राजस्थान की स्थिति बेहद खराब हो जाएगी.

गहलोत सरकार के माथे पर कलंक: घटना को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना गूंगी-बहरी राज्य सरकार के माथे पर कलंक है. NCRB के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन 15 अबलाओं की इज्जत लूटी जाती है और ना जाने कितनी अबलाएं ऐसी भी हैं जो दरिंदगी का शिकार होने के बावजूद इज्जत बचाने के खातिर सामने नहीं आती.

उदयपुर. जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला (Gang rape with married woman in udaipur) सामने आया है. पीड़ित महिला के साथ बाइक सवार बदमाशों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. यह घटना थाना क्षेत्र के बागपुरा चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर हुई. पीड़िता ने दो बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद मुख्य आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि विवाहिता पगडंडी के रास्ते पीहर जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए और महिला का पीछा करते हुए उसे बीच रास्ते में रोक लिया और उसके साथ बदतमीजी करने लगे. इसके बाद दो युवक रास्ते में ही उतर गए और अन्य युवक बाइक लेकर वहां से चला गया. इसके बाद वे दोनों युवक महिला को पकड़ कर सुनसान इलाके में लेकर गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

Gang Rape in Udaipur

पढ़ें- Jodhpur Gang Rape Case : युवती के साथ गैंग रेप मामले में दो आरोपी भाई गिरफ्तार...

घटना के बाद पीड़िता बिना ही साड़ी के करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित बाघपूरा चौकी पहुंची और आप बीती सुनाई. मामले की जानकारी मिलते ही उदयपुर एसपी मनोज चौधरी झाड़ोल थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से महिला के साड़ी और एक घड़ी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी आसपास के इलाके के ही रहने वाले हैं. पीड़िता का मेडिकल कराया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

भाजपा नेताओं ने इस प्रकरण में प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रवक्ता रामलाल शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने राजस्थान में जंगलराज कायम होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि उदयपुर में हुई घटना शर्मसार करने वाली घटना है. गहलोत सरकार के कार्यकाल में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यदि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो राजस्थान की स्थिति बेहद खराब हो जाएगी.

गहलोत सरकार के माथे पर कलंक: घटना को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना गूंगी-बहरी राज्य सरकार के माथे पर कलंक है. NCRB के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन 15 अबलाओं की इज्जत लूटी जाती है और ना जाने कितनी अबलाएं ऐसी भी हैं जो दरिंदगी का शिकार होने के बावजूद इज्जत बचाने के खातिर सामने नहीं आती.

Last Updated : Jan 21, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.