उदयपुर. पानीपत फिल्म को लेकर देशभर में विरोध शुरू हो गया है. वहीं, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के चरित्र को लेकर किए गए चित्रण की निंदा की है. उन्होंने साथ ही उस दृश्य को फिल्म से हटाने की मांग की है. चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार को इस फिल्म और ऐसे निर्माताओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें कि राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सोमवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने भी पानीपत फिल्म को लेकर सोमवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में महाराजा सूरजमल के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक दृश्यों को दिखाया गया है जो सरासर गलत है.
पढ़ें- पानीपत फिल्म को लेकर बोले सीएम गहलोत, कहा- किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जाना चाहिए
चतुर्वेदी ने मांग की है कि इस फिल्म से उन दृश्यों को हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण को लेकर माफी मांगी जानी चाहिए. बता दें कि शुक्रवार को फिल्म पानीपत सिनेमाघरों में लगी है, जिसके बाद से ही देशभर में महाराजा सूरजमल को लेकर किए गए चित्र पर विवाद शुरू हो गया है. वहीं, अरुण चतुर्वेदी के अलावा राजस्थान सरकार के कई मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और कई प्रबुद्ध जन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं.