उदयपुर. भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान में लगातार विस्तार निरोधक ब्यूरो की टीम की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वनपाल को 5,600 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो ट्रैप किया है.
बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई उदयपुर जिले के कोटड़ा में की गई, जहां वनपाल बर्दी चंद वन अधिकार क्षेत्र से जुड़े एक पट्टे की एवज में फरियादी से रिश्वत की मांग कर रहा था. ऐसे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने इस पूरे मामले का सत्यापन किया और योजनाबद्ध तरीके से गुरुवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पढ़ें- उदयपुर: कोरोना के 101 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 4486
उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी सुधीर जोशी और लक्ष्मण डांगी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बता दें कि बर्दी चंद पर इससे पहले भी कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम अब सभी मामलों को खंगाल रही है. ताकि भ्रष्टाचार के सभी मामलों का पता लगाया जा सके.
भरतपुर: लोहागढ़ डिपो का मुख्य प्रबंधक और उसका ड्राइवर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
भरतपुर में एसीबी की टीम ने लोहागढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक और उसके ड्राइवर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. आरोपी कंडक्टर से मनचाहे रूट पर ड्यूटी लगाने और फ्लाइंग की कार्रवाई नहीं होने देने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत कंडक्टर ने एसीबी में की थी.