उदयपुर. मुंबई की तर्ज पर अब लेक सिटी उदयपुर में भी फिल्म सिटी बनाई जा रही है, जो उदयपुर से 25 किलोमीटर दूर अलसीगढ़ क्षेत्र में 150 बीघा क्षेत्र में बन रही है. इस फिल्म सिटी में इनडोर और आउटडोर स्टूडियो के साथ ही कई नेचुरल लोकेशन शामिल किए गए हैं. जिनमें नदी, झरने, तालाब और पहाड़ियां शामिल हैं. आने वाले समय में यह फिल्म सिटी देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन होगी. यही नहीं, यहां थीम बेस्ड शाही शादियां, विश्वस्तरीय कार्यक्रमों, सम्मेलनों, डांस शो, रियलिटी शो, रिकॉर्ड होल्डिंग इवेंट, इन्फोटेनमेंट शो का प्रमुख केंद्र भी बनेगा.
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका...
फिल्म सिटी के आने से स्थानीय कलाकारों को भी आगे आने का मौका मिलेगा. वे विश्वस्तरीय कलाकारों के साथ काम कर सकेंगे, साथ ही बड़ी संख्या में उदयपुर के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे. इस फिल्म सिटी को लेकर मुम्बई के विख्यात फ्रेम प्रोडक्शन हाउस के साथ टाइअप भी किया गया है. फिल्म सिटी की लोकेशन मेवाड़ की हरी-भरी अरावली पहाड़ियों के बीच में है. यहां का एक बड़ा हिस्सा अलसीगढ़ तालाब से सटा हुआ है, जो लेकसिटी का आभास करवाता है. यह फिल्म शूट के लिए बेहरत लोकशन बन सकती है. इसी तरह की लोकेशन पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
![Udaipur news, famous tourism place udaipur , उदयपुर में बन रही फिल्म सिटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8613005_3.jpg)
कला क्षेत्र प्राइवेट लिमिटेड ने रखी नींव...
उदयपुर में बन रही यह फिल्म सिटी कलाक्षेत्र प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है. जिसके डायरेक्टर सुनील भट्ट बताते हैं कि लंबे समय से राजस्थान के लोगों को फिल्म सिटी का इंतजार था और राजस्थान में उदयपुर ही ऐसा शहर है, जहां पर प्रकृति के बीच बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी फिल्मों के कुछ सीन शूट करने के लिए पहुंचते हैं. बाकी बची हुई शूटिंग स्टूडियों में ही की जाती है, लेकिन अब उदयपुर में मुंबई की तर्ज पर पूरी फिल्म सिटी तैयार की जा रही है. जिसमें इंडोर स्टूडियो से लेकर आउटडोर तक विभिन्न लोकेशन मुहैया करवाई गई है, ताकि पूरी फिल्म की शूटिंग उदयपुर में ही हो सके.
![Udaipur news, famous tourism place udaipur , उदयपुर में बन रही फिल्म सिटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8613005_4.jpg)
यह भी पढ़ें : SPECIAL: सुमेरपुर में बनेगी राजस्थान की पहली फिल्म सिटी 'शिल्पाली'
वहीं, कला क्षेत्र के साहिल भट्ट ने बताया कि इस फिल्म सिटी का मुंबई के कई प्रोडक्शन हाउस से टाइप किया गया है. जिससे भविष्य में कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो के साथ ही वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग उदयपुर में शुरू की जाएगी. जिससे ना सिर्फ निर्माताओं को इसका फायदा मिलेगा, बल्कि उदयपुर के लोगों को भी काम करने का मौका मिल सकेगा.
![Udaipur news, famous tourism place udaipur , उदयपुर में बन रही फिल्म सिटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8613005_1.jpg)
प्रकृति के बीच होगी शूटिंग...
फिल्म सिटी के फाउंडर जसवंत परमार बताते हैं कि इस तरह की लोकेशन देश में सिर्फ उदयपुर में ही उपलब्ध है. लेक सिटी की खूबसूरत फिजाओं को फिल्मों में उतारा जाएगा. प्रकृति के बीच इतने कम दाम में इतनी बड़ी फिल्म सिटी का आनंद लोग उठा पाएंगे. परमार कहते हैं कि सरकार की ओर से फिलहाल हमें किसी भी तरह की रियायत तो नहीं दी गई, लेकिन अगर सरकार हमारी मदद करेगी तो यह फिल्म सिटी प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
![Udaipur news, famous tourism place udaipur , उदयपुर में बन रही फिल्म सिटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8613005_2.jpg)
यह भी पढ़ें : SPECIAL: भारी पड़ सकती है ये लापरवाही, क्वॉरेंटाइन सेंटरों में आग से बचने के लिए सुरक्षा उपकरणों का अभाव
बता दें कि राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले लंबे समय से फिल्म सिटी को लेकर कागजी जंग जारी है, लेकिन धरातल पर अब तक इस पर कोई काम नहीं हो सका. वहीं, झीलों के शहर उदयपुर में फिल्म सिटी का काम लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म सिटी बनने के बाद उदयपुर के पर्यटन को नए आयाम मिलेंगे.