ETV Bharat / city

उदयपुर के लिए खुश खबर! ऐतिहासिक फतहसागर झील गेट को जिला कलेक्टर ने खोला, पहली बार अक्टूबर में हुआ ऐसा

ऐतिहासिक फतहसागर झील के गेट (Fatehsagar Jheel Gate) आज खोल दिए गए. नवरात्रि के पहले दिन जिला कलक्टर (District Collector) चेतन देवड़ा (Chetan Devda) ने उदयपुर (Udaipur) वासियों को ये सौगात दी.

Fatahsagar Jheel
ऐतिहासिक फतहसागर झील
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Oct 7, 2021, 2:27 PM IST

उदयपुर: लेक सिटी उदयपुर (Udaipur) में इस बार मानसून देरी से आया (Delay In Monsoon) लेकिन दुरुस्त आया. इंद्रदेव की मेहरबानी से उदयपुर (Udaipur) की फतहसागर झील लबालब हो गई. ओवरफ्लो होने के कारण गेट खोल दिए गए.

उदयपुर के लिए खुश खबर!

भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में एक...पहाड़, झरने, हरियाली और टापू सब कुछ है यहां

और कलेक्टर के हाथों हुआ ये काम
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने फतहसागर झील (Fatehsagar Jheel) का गेट (Fatehsagar Jheel Gate) खोल दिया. जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता के.सी.जैन ने बुधवार को ही इसकी जानकारी दी थी. विभाग के अनुसार पहली बार अक्टूबर में झील के गेट खोले गए.

लबालब है झील

ये शहरवासियों एवं पर्यटकों के लिए खुशियों की सौगात से कम नहीं है. जल संसाधन विभाग (Water Resource) के अधिशाषी अभियंता ने आज के इस आयोजन की जानकारी कल ही दे दी थी. बताया था कि पहली बार झील के गेट अक्टूबर में खोले जा रहे है. फिलहाल झील लबालब है. इसकी भराव क्षमता 13 फीट है और बुधवार शाम तक यहां 13 फिट 3 इंच पानी भर चुका था.

दावा-जिले में नहीं होगी पानी की कमी

पिछले वर्ष 6 सितंबर को गेट खोले गये थे. फतहसागर झील के भरने से उदयपुर (Udaipur) को पानी की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा. पीने की पानी का समुचित प्रबंध होने के साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केन्द्र रहेगा.

इस रास्ते से होकर गुजरेगा पानी

जानकारी के मुताबिक, छलकता पानी शहर के बीच यूआईटी पुलिया (UIT) से आयड होता उदयसागर पहुंचेगा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना अंबामाता को भी विभाग की ओर से सूचना दी गई है.

प्रशासन ने कोरोना काल और उसके बाद उदयपुर वासियों के संयम की प्रशंसा भी की. बुधवार को भी कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. ऐसे में फतहसागर का गेट (Fatehsagar Jheel Gate) खुलने के दौरान भी जिला प्रशासन ने आमजनों से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की पालना करने की अपील की. जिला कलक्टर ने पहले ही लोगों से इस दौरान मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का विशेष ध्यान रखने की अपील की थी.

उदयपुर: लेक सिटी उदयपुर (Udaipur) में इस बार मानसून देरी से आया (Delay In Monsoon) लेकिन दुरुस्त आया. इंद्रदेव की मेहरबानी से उदयपुर (Udaipur) की फतहसागर झील लबालब हो गई. ओवरफ्लो होने के कारण गेट खोल दिए गए.

उदयपुर के लिए खुश खबर!

भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में एक...पहाड़, झरने, हरियाली और टापू सब कुछ है यहां

और कलेक्टर के हाथों हुआ ये काम
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने फतहसागर झील (Fatehsagar Jheel) का गेट (Fatehsagar Jheel Gate) खोल दिया. जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता के.सी.जैन ने बुधवार को ही इसकी जानकारी दी थी. विभाग के अनुसार पहली बार अक्टूबर में झील के गेट खोले गए.

लबालब है झील

ये शहरवासियों एवं पर्यटकों के लिए खुशियों की सौगात से कम नहीं है. जल संसाधन विभाग (Water Resource) के अधिशाषी अभियंता ने आज के इस आयोजन की जानकारी कल ही दे दी थी. बताया था कि पहली बार झील के गेट अक्टूबर में खोले जा रहे है. फिलहाल झील लबालब है. इसकी भराव क्षमता 13 फीट है और बुधवार शाम तक यहां 13 फिट 3 इंच पानी भर चुका था.

दावा-जिले में नहीं होगी पानी की कमी

पिछले वर्ष 6 सितंबर को गेट खोले गये थे. फतहसागर झील के भरने से उदयपुर (Udaipur) को पानी की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा. पीने की पानी का समुचित प्रबंध होने के साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केन्द्र रहेगा.

इस रास्ते से होकर गुजरेगा पानी

जानकारी के मुताबिक, छलकता पानी शहर के बीच यूआईटी पुलिया (UIT) से आयड होता उदयसागर पहुंचेगा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना अंबामाता को भी विभाग की ओर से सूचना दी गई है.

प्रशासन ने कोरोना काल और उसके बाद उदयपुर वासियों के संयम की प्रशंसा भी की. बुधवार को भी कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. ऐसे में फतहसागर का गेट (Fatehsagar Jheel Gate) खुलने के दौरान भी जिला प्रशासन ने आमजनों से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की पालना करने की अपील की. जिला कलक्टर ने पहले ही लोगों से इस दौरान मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का विशेष ध्यान रखने की अपील की थी.

Last Updated : Oct 7, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.