ETV Bharat / city

उदयपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ - उदयपुर में अवैध शराब

उदयपुर में गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान आबकारी विभाग को बड़ी मात्रा में नकली शराब और नकली शराब बनाने वाले उपकरण मिले, जिन्हें जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

raid on fake liquor factory, crackdown on illegal liquor
डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:49 PM IST

उदयपुर. जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के डबोक थाना इलाके में एक डेयरी फार्म पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. उदयपुर के डबोक थाना इलाके में एक डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिसकी आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आपकारी विभाग ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.

डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

इस दौरान विभाग को मौके से लगभग 500 शराब की बोतलें और अन्य नकली शराब बनाने के उपकरण भी मिले हैं, जिन्हें विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही जिस व्यक्ति के नाम से डेयरी फॉर्म रजिस्टर्ड था, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ें- मादक पदार्थों के खिलाफ सीआईडी क्राइम ब्रांच की टोंक में कार्रवाई

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी शहर के हिरण मगरी सेक्टर 14 में आबकारी विभाग ने इसी तरह नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, उसके बाद ही पुलिस को पूछताछ में शहर के कई अन्य इलाकों में भी इसी तरह की फैक्ट्री का संचालन करने की बात सामने आई थी, जिसके बाद अब पुलिस ने गुरुवार को एक कार्रवाई कर अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोला है. हालांकि इस पूरी कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम ने 2 आरोपियों को पकड़ा है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

उदयपुर. जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के डबोक थाना इलाके में एक डेयरी फार्म पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. उदयपुर के डबोक थाना इलाके में एक डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिसकी आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आपकारी विभाग ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.

डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

इस दौरान विभाग को मौके से लगभग 500 शराब की बोतलें और अन्य नकली शराब बनाने के उपकरण भी मिले हैं, जिन्हें विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही जिस व्यक्ति के नाम से डेयरी फॉर्म रजिस्टर्ड था, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ें- मादक पदार्थों के खिलाफ सीआईडी क्राइम ब्रांच की टोंक में कार्रवाई

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी शहर के हिरण मगरी सेक्टर 14 में आबकारी विभाग ने इसी तरह नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, उसके बाद ही पुलिस को पूछताछ में शहर के कई अन्य इलाकों में भी इसी तरह की फैक्ट्री का संचालन करने की बात सामने आई थी, जिसके बाद अब पुलिस ने गुरुवार को एक कार्रवाई कर अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोला है. हालांकि इस पूरी कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम ने 2 आरोपियों को पकड़ा है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.