ETV Bharat / city

आबकारी विभाग की कार्रवाई, लाखों रुपए की नकली शराब जब्त

उदयपुर के मावली में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की नकली (excise department action against spurious liquor) शराब बरामद की है. मौके से मशीनरी, स्प्रिट सहित करीब 20 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है.

excise department action against spurious liquor
आबकारी विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 5:31 PM IST

उदयपुर. जिले के मावली के कुंड़ाल इलाके में रविवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम (excise department action against spurious liquor) दिया है. विभाग ने फैक्ट्री में बनाए जा रहे लाखों रुपये के नकली शराब जब्त किया है. कार्रवाई में 350 लीटर स्प्रिट, 450 लीटर नकली शराब, ब्रांडेड शराब के लेबल-ढक्कन बरामद हुए हैं.

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेड़िया के निर्देशन में कार्रवाई हुई. यह अवैध कारोबार नारायणलाल नाम का (spurious liquor worth lakh Confiscated in Udaipur) व्यक्ति चला रहा था. बरामद मशीनरी और शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है. त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शराब की बढ़ी डिमांड के बीच आबकारी विभाग अलर्ट पर है. इसी बीच अतिरिक्त आयुक्त श्वेता फगेड़िया के निर्देश पर टीम मावली और डबोक इलाके में निगरानी रख रही है. इससे पहले टीम ने भेसड़ा कला के पास नकली शराब से भरी कार जब्त की थी और दो तस्करों को गिरफ्तार किया था.

उदयपुर. जिले के मावली के कुंड़ाल इलाके में रविवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम (excise department action against spurious liquor) दिया है. विभाग ने फैक्ट्री में बनाए जा रहे लाखों रुपये के नकली शराब जब्त किया है. कार्रवाई में 350 लीटर स्प्रिट, 450 लीटर नकली शराब, ब्रांडेड शराब के लेबल-ढक्कन बरामद हुए हैं.

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेड़िया के निर्देशन में कार्रवाई हुई. यह अवैध कारोबार नारायणलाल नाम का (spurious liquor worth lakh Confiscated in Udaipur) व्यक्ति चला रहा था. बरामद मशीनरी और शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है. त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शराब की बढ़ी डिमांड के बीच आबकारी विभाग अलर्ट पर है. इसी बीच अतिरिक्त आयुक्त श्वेता फगेड़िया के निर्देश पर टीम मावली और डबोक इलाके में निगरानी रख रही है. इससे पहले टीम ने भेसड़ा कला के पास नकली शराब से भरी कार जब्त की थी और दो तस्करों को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें. Action on Liquor Smugglers: अवैध शराब की तस्करी करते बर्खास्त सैनिक गिरफ्तार, लाखों की शराब जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.