उदयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Maharana Pratap University of Agriculture & Technology) ने सभी परीक्षाएं स्थगित (Exams Postponed In MPUAT Udaipur) कर दी हैं. शनिवार को उच्च अधिकारियों की बैठक का आयोजन कुलपति सचिवालय में किया गया. बैठक में विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया.
कोरोना संक्रमण के परीक्षाएं स्थगित
कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने विश्वविद्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मध्य नजर वर्तमान में आयोजित की जा रही या आगामी तिथियों में नियत की गई सभी संकाय की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार से भी परीक्षा स्थगन की अनुमति ले ली गई है. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने सभी संधटक महाविद्यालय में कक्षाओं के आयोजन, परीक्षा की स्थिति, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना को लेकर सेमेस्टर परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित की.
यह भी पढ़ें - उच्च शिक्षा की हर प्रक्रिया ऑनलाइन करना अत्यंत आवश्यक: राज्यपाल कलराज मिश्र
नियमित कक्षाओं लगाने के आदेश
परीक्षा नियंत्रण डॉ. एस के इटोदिया की ओर से पारित आदेश में सभी योग्य विद्यार्थियों को आगामी सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन के लिए भी निर्देशित किया गया है. आदेश में संबंधित कॉलेजों को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन करते हुए ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड पर विद्यार्थियों की नियमित कक्षाओं का आयोजन किया जाए.