उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने के सोमवार को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी. इसके लिए विभागवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
इसके साथ ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभागीय अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि समीक्षा बैठक में बजट घोषणा की प्रगति, संपर्क पोर्टल की प्रगति, जनसुनवाई और सतर्कता प्रकरणों में प्रगति, लोक सेवा गारंटी में प्रगति, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रकरणों का निस्तारण और विभागीय गतिविधियों व योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की जाएगी.
यह रहेगा कार्यक्रम
इस साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रत्येक सोमवार अलग-अलग विभागों की प्रगति पर चर्चा होगी. इसमें प्रथम सोमवार को समाज कल्याण, श्रम, चिकित्सा, जिला परिषद, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और महिला अधिकारिता, अल्पसंख्यक, मुख्य आयोजना, आरएनटी और कॉलेज शिक्षा विभागों की समीक्षा की जाएगी. इसी प्रकार दूसरे सोमवार को पुलिस, खान, वन, राजस्थान प्रदुषण नियंत्रण, परिवहन, उद्योग, रीको, जनजाति क्षेत्रीय विकास, कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग, तृतीय सोमवार को नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास, स्थानीय निकाय, रसद, आबकारी, सहकारिता, डेयरी, मत्स्य, आरएसएलडीसी, खेल एवं पर्यटन विभाग से संबंधित बैठक होगी.
चतुर्थ सोमवार को विद्युत, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण और एनएच, आरएसआरडीसी, आवासन मंडल, एनएचएआई, कोष कार्यालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और भू-जल संरक्षण विभागों की समीक्षा बैठक होगी.
पढ़ें: राजस्थान विधानसभा ने 5 महीने में खोया चौथा विधायक, पायलट कैंप का अहम हिस्सा थे शक्तावत
तीसरे सोमवार को नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास, स्थानीय निकाय, रसद, आबकारी, सहकारिता, डेयरी, मत्स्य, आरएसएलडीसी, खेल एवं पर्यटन विभाग तथा चतुर्थ सोमवार को विद्युत, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण और एनएच, आरएसआरडीसी, आवासन मंडल, एनएचएआई, कोष कार्यालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और भू-जल संरक्षण विभागों की समीक्षा बैठक होगी.