ETV Bharat / city

आजादी के 73 साल बाद भी उदयपुर के आदिवासी अंचल में नहीं पहुंचा पेयजल

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सरकार द्वारा आदिवासी कल्याण हेतु बातें और वादे तो कई बार किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर यह बातें और वादे नहीं पहुंच पाते. इसका एक उदाहरण यह है कि उदयपुर से 45 किलोमीटर दूर अलसीगढ़ जहां आजादी के 73 साल बाद भी पेयजल की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में ग्रामीण सुदूर पैदल चल अपने सिर पर पानी लाने को मजबूर हैं.

udaipur news, उदयपुर समाचार
आदिवासी अंचल में आज भी नहीं पहुंचा पेयजल
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 4:10 PM IST

उदयपुर. विश्व आदिवासी दिवस आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर सरकार द्वारा आदिवासी कल्याण हेतु कई योजनाओं का शुभारंभ किया जा चुका है. लेकिन आज भी मेवाड़ का आदिवासी अंचल ऐसा है, जहां पर मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाई है.

आदिवासी अंचल में आज भी नहीं पहुंचा पेयजल

हम बात कर रहे हैं उदयपुर जिले के अलसीगढ़ इलाके की जहां पर आज भी पीने का पानी लेने के लिए लोगों को कई कोसों दूर जाना पड़ रहा है. जिले के इस आदिवासी अंचल में पहाड़ियों पर घर बने हैं. ऐसे में सरकार द्वारा वहां पर ना तो हैंडपंप की व्यवस्था है और ना ही किसी तरह की पानी की लाइनें बिछी है. ऐसे में लोग अपने सिर पर रख पानी कई कोस दूर से नदी और नहर से भरकर लाते हैं.

उदयपुर जिले से लगभग 45 किलोमीटर दूर अलसीगढ़ में भी इसी तरह के हालात नजर आए, जहां पर भंवर मीणा और उनकी पत्नी प्रकाशी मीणा सिर पर पानी के मटके और हाथों में चरू पकड़ अपने घर पानी ले जा रहे थे. इससे साफ नजर आ रहा था कि आजादी के 73 साल बाद भी यहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है.

पढ़ें- SPECIAL: राजधानी में अभी भी पानी लीकेज की समस्या बरकरार, परकोटे से शिकायतों की भरमार

भंवर और प्रकाशी का कहना था कि बहुत लंबा वक्त हो गया है. हमें इसी तरह से पानी के लिए सुदूर जाना पड़ता है. सरकार द्वारा बातें तो कई बार की जाती है, लेकिन धरातल पर वह बातें नहीं आ पाती. इसी का नतीजा है कि आज भी सर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसम में परेशान होकर हमें दूर जाना पड़ता है. ताकि हम खुद की और अपने बच्चों की प्यास बुझा सके.

बता दें कि हाल ही में राजस्थान सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी. राजस्थान की 50 प्रतिशत आदिवासी आबादी मेवाड़ संभाग में रहती है. ऐसे में यहां के हालात आज भी बयां करते हैं कि आदिवासी इलाकों में अब भी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है.

उदयपुर. विश्व आदिवासी दिवस आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर सरकार द्वारा आदिवासी कल्याण हेतु कई योजनाओं का शुभारंभ किया जा चुका है. लेकिन आज भी मेवाड़ का आदिवासी अंचल ऐसा है, जहां पर मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाई है.

आदिवासी अंचल में आज भी नहीं पहुंचा पेयजल

हम बात कर रहे हैं उदयपुर जिले के अलसीगढ़ इलाके की जहां पर आज भी पीने का पानी लेने के लिए लोगों को कई कोसों दूर जाना पड़ रहा है. जिले के इस आदिवासी अंचल में पहाड़ियों पर घर बने हैं. ऐसे में सरकार द्वारा वहां पर ना तो हैंडपंप की व्यवस्था है और ना ही किसी तरह की पानी की लाइनें बिछी है. ऐसे में लोग अपने सिर पर रख पानी कई कोस दूर से नदी और नहर से भरकर लाते हैं.

उदयपुर जिले से लगभग 45 किलोमीटर दूर अलसीगढ़ में भी इसी तरह के हालात नजर आए, जहां पर भंवर मीणा और उनकी पत्नी प्रकाशी मीणा सिर पर पानी के मटके और हाथों में चरू पकड़ अपने घर पानी ले जा रहे थे. इससे साफ नजर आ रहा था कि आजादी के 73 साल बाद भी यहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है.

पढ़ें- SPECIAL: राजधानी में अभी भी पानी लीकेज की समस्या बरकरार, परकोटे से शिकायतों की भरमार

भंवर और प्रकाशी का कहना था कि बहुत लंबा वक्त हो गया है. हमें इसी तरह से पानी के लिए सुदूर जाना पड़ता है. सरकार द्वारा बातें तो कई बार की जाती है, लेकिन धरातल पर वह बातें नहीं आ पाती. इसी का नतीजा है कि आज भी सर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसम में परेशान होकर हमें दूर जाना पड़ता है. ताकि हम खुद की और अपने बच्चों की प्यास बुझा सके.

बता दें कि हाल ही में राजस्थान सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी. राजस्थान की 50 प्रतिशत आदिवासी आबादी मेवाड़ संभाग में रहती है. ऐसे में यहां के हालात आज भी बयां करते हैं कि आदिवासी इलाकों में अब भी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.