उदयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए सभी स्थानों को स्वच्छ और संक्रमण मुक्त बनाने की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारियों के पास है. उदयपुर में सफाई कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अब भी चौबीसों घंटे मेहनत कर रहे हैं.
इसी मेहनत से खुश होकर उदयपुर के आम नागरिकों ने अब सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करना भी शुरू कर दिया है. उदयपुर के वार्ड 50 में उदयपुर के सफाई कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में वार्ड 50 के सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
पढ़ें: बांसवाड़ा में कुवैत से आई बोहरा समुदाय की बारात में मिले 4 पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग की बढ़ी चिंता
इस दौरान उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान उदयपुर के उपमहापौर पारस सिंघवी भी मौजूद रहे. हालांकि इस दौरान मौके पर 20 से अधिक लोग एकत्रित हुए और प्रधानमंत्री के सोशल डिस्टेंसिंग फार्मूले को ठेंगा दिखा दिया.