उदयपुर. उदयपुर से दिल्ली मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को दिल्ली से उदयपुर इलेक्ट्रिक इंजन युक्त चेतक एक्सप्रेस उदयपुर जंक्शन पहुंची. जानकारी के अनुसार शनिवार को चेतक एक्सप्रेस दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से शाम 19:35 बजे रवाना होकर सुबह 7:30 बजे उदयपुर पहुंची. पहले ही ट्रिप में यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले उदयपुर जंक्शन में दाखिल हुई.
वही रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 19 जनवरी से चेतक एक्सप्रेस का संचालन आम यात्रियों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा. अभी इस मार्ग पर डीजल इंजन से ट्रेन संचालित होती हैं. ऐसे में इनकी स्पीड 80 से 100 किमी प्रति घंटा ही रहती हैं. इलेक्ट्रिक इंजन के लगने से ट्रेनें 100 से 125 किमी प्रति घंटा स्पीड से चलने लगेंगी. ऐसे में यात्रियों के समय में भी बचत होगी.
आपको बता दें कि 18 जनवरी को उदयपुर से जयपुर के लिए भी इलेक्ट्रिक रेल सेवा शुरू की जाएगी. जिसमें उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन सोमवार सुबह उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना होगी.
पढ़ें- उदयपुर: सीएमएचओ दिनेश खराड़ी को लगा कोरोना का पहला टीका
वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजनों की वजह से गाड़ी शुरू और रुकने पर और फिर चलने पर समय की बचत के साथ ही इनकी रफ्तार पर भी असर पड़ेगा. वही गाड़ी के समय में अभी किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.