उदयपुर. जिले में शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा शनिवार 6 मार्च को शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में संबोधित करेंगे. इस दौरान शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा उदयपुर संभाग के समस्त जिलों में कोविड-19 के कारण बाधित हुए शिक्षण कार्य को देखते हुए परीक्षा परिणाम उन्नयन सहित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब सरकार ने हज के लिए जारी नहीं किए दिशा-निर्देश, राजस्थान से इस बार सबसे कम आवेदन
कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रधानाचार्य डाइट्स, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, संयुक्त निदेशक और आरएससीईआरटी के शिक्षा अधिकारी भाग लेंगे.
तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
आरएससीईआरटी उदयपुर के सभागार में निदेशक प्रियंका जोधावत की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी एवं समीक्षा बैठक रखी गई. आरएससीईआरटी की निदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि टीम वर्क, आपसी समन्वय और सहभागिता से यह शैक्षिक संवाद कार्यक्रम सम्पन्न करेंगे. कार्यक्रम आयोजन के संबंध में संयुक्त निदेशक शिवजी गौड़ ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.