उदयपुर. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला (आरसीएच) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में परिवार कल्याण कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और कोविड जांच, कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के वर्तमान लक्ष्य आदि को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
इस दौरान डॉ. ओला ने आगामी 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे 45 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों के वैक्सीनेशन कार्य को सफल बनाने हेतु वांछित कार्य योजना बनाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने परिवार कल्याण, एमसीएचएन टीकाकरण आदि की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की.
इसके अलावा आगामी वर्ष की कार्ययोजना/लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अभी से पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए. बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ. जेड.ए.काजी, उपनिदेशक डॉ. पंकज गौड़, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराडी सहित संभाग के समस्त जिला प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य अधिकारी आदि मौजूद रहे.
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हए डॉ. ओला ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के दिन-रात मेहनत का नतीजा है कि आज राजस्थान मॉडल को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है. डॉ. ओला ने कोरोना संक्रमण से बचाव और जनजागरूकता के लिए टीम उदयपुर के प्रयासों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में टीम उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अगुवाई में दिन-रात मेहनत कर रही है. जिसका प्रतिफल हमारे सामने है. इससे पूर्व डॉ. ओला ने सुबह महाराणा भूपाल चिकित्सालय के एसएनसीयू का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.