ETV Bharat / city

औरंगाबाद-उदयपुर फ्लाइट का वाटर सेल्यूट से डबोक हवाई अड्डे पर स्वागत, 21 साल बाद फिर शुरू हुआ संचालन - उदयपुर न्यूज

उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से औरंगाबाद के लिए 21 साल बाद सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की गई है. इसी के तहत पहली बार फ्लाइट के यहां डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचने पर वाटर सेल्यूट के साथ स्वागत किया गया.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 12:46 PM IST

उदयपुर. जिले के महराणा प्रताप एयरपोर्ट से औरंगाबाद के लिए एयर इंडिया की 21 साल बाद फ्लाइट शुरू की गई है. फ्लाइट का स्वागत उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर वाटर सेल्यूट के साथ किया गया है. बता दें कि 21 साल पहले औरंगाबाद के लिए इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट चलती थी. जिसके बाद इंडियन एयरलाइन एयर इंडिया में मर्ज हो गई थी. औरंगाबाद फ्लाइट शुरू होने के बाद उदयपुर ही नहीं बल्कि औरंगाबाद का पूरे राजस्थान से सीधा जुड़ाव हो गया है.

उदयपुर औरंगाबाद फ्लाइट का वाटर सेल्यूट से डबोक हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत

वहीं राजधानी जयपुर से भी औरंगाबाद के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है, ऐसे में अब जयपुर और जोधपुर के यात्री भी उदयपुर के माध्यम से सीधे औरंगाबाद जा सकेंगे. बता दें कि औरंगाबाद के लिए उदयपुर का हवाई क्षेत्र में सीधा जुड़ाव 1998 तक था, उसके बाद औरंगाबाद जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती थी. उदयपुर का औरंगाबाद से रेल और सड़क मार्ग से भी सीधा जुड़ा नहीं है, इस फ्लाइट से उदयपुर वासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, क्योंकि उदयपुर से बड़ी संख्या में लोग साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाते रहते हैं.

पढ़ें: बड़ा फैसला : अब निकाय प्रमुख बनने के लिए निर्वाचित सदस्य या पार्षद होना जरूरी नहीं, अधिसूचना आज जारी

फ्लाइट कनेक्टिविटी होने से कई पर्यटक लेकसिटी भी आ सकेंगे और यहां पर्यटन बढ़ेगा इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित बुद्व सर्किट के रूट में जुडने से केन्द्र सरकार की विभिन्न आर्थिक सहायता भी उदयपुर को मिल सकेगी. फ्लाइट का वर्तमान बुकिंग के अनुसार प्रतियात्री न्यूनतम किराया औसत 4 हजार रुपए है, यात्री करीब 1 घंटे 25 मिनट में उदयपुर से औरंगाबाद पहुंच जाएंगे. बता दें कि इससे पहले उदयपुर से औरंगाबाद पहुंचने के लिए प्रति यात्रियों को करीब 15-25 हजार रुपए खर्च होते थे. वहीं सड़क और रेल मार्ग से करीब 25-30 घंटे में सफर तय हो पाता था.

उदयपुर. जिले के महराणा प्रताप एयरपोर्ट से औरंगाबाद के लिए एयर इंडिया की 21 साल बाद फ्लाइट शुरू की गई है. फ्लाइट का स्वागत उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर वाटर सेल्यूट के साथ किया गया है. बता दें कि 21 साल पहले औरंगाबाद के लिए इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट चलती थी. जिसके बाद इंडियन एयरलाइन एयर इंडिया में मर्ज हो गई थी. औरंगाबाद फ्लाइट शुरू होने के बाद उदयपुर ही नहीं बल्कि औरंगाबाद का पूरे राजस्थान से सीधा जुड़ाव हो गया है.

उदयपुर औरंगाबाद फ्लाइट का वाटर सेल्यूट से डबोक हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत

वहीं राजधानी जयपुर से भी औरंगाबाद के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है, ऐसे में अब जयपुर और जोधपुर के यात्री भी उदयपुर के माध्यम से सीधे औरंगाबाद जा सकेंगे. बता दें कि औरंगाबाद के लिए उदयपुर का हवाई क्षेत्र में सीधा जुड़ाव 1998 तक था, उसके बाद औरंगाबाद जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती थी. उदयपुर का औरंगाबाद से रेल और सड़क मार्ग से भी सीधा जुड़ा नहीं है, इस फ्लाइट से उदयपुर वासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, क्योंकि उदयपुर से बड़ी संख्या में लोग साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाते रहते हैं.

पढ़ें: बड़ा फैसला : अब निकाय प्रमुख बनने के लिए निर्वाचित सदस्य या पार्षद होना जरूरी नहीं, अधिसूचना आज जारी

फ्लाइट कनेक्टिविटी होने से कई पर्यटक लेकसिटी भी आ सकेंगे और यहां पर्यटन बढ़ेगा इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित बुद्व सर्किट के रूट में जुडने से केन्द्र सरकार की विभिन्न आर्थिक सहायता भी उदयपुर को मिल सकेगी. फ्लाइट का वर्तमान बुकिंग के अनुसार प्रतियात्री न्यूनतम किराया औसत 4 हजार रुपए है, यात्री करीब 1 घंटे 25 मिनट में उदयपुर से औरंगाबाद पहुंच जाएंगे. बता दें कि इससे पहले उदयपुर से औरंगाबाद पहुंचने के लिए प्रति यात्रियों को करीब 15-25 हजार रुपए खर्च होते थे. वहीं सड़क और रेल मार्ग से करीब 25-30 घंटे में सफर तय हो पाता था.

Intro:उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे से औरंगाबाद के लिए एयर इंडिया की सीधी फ्लाइट की शुरुआत हो गई है वहीं पहली बार फ्लाइट के उदयपुर पहुंचने पर डबोक हवाई अड्डे पर वाटर सेल्यूट से स्लाइड का स्वागत किया गया बताने की हेडलाइट यात्रियों के लिए समय की बचत के साथ किफायती भी साबित होगीBody:महराणा प्रताप एयरपाेर्ट से एयर इंडिया की 21 साल बाद औरंगाबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है बताने की लाइट का स्वागत उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर वाटर सेल्यूट करके किया गया आपको बता दें कि 21 साल पहले भी औरंगाबाद के लिए इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट चलती थी जिसके बाद इंडियन एयरलाइन एयर इंडिया में मर्ज हो गई थी आपको बता दें कि औरंगाबाद फ्लाइट शुरू होने के बाद उदयपुर ही नहीं बल्कि औरंगाबाद का पूरे राजस्थान से सीधा जुड़ाव हो गया है आपको बता दें कि जयपुर से भी औरंगाबाद के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है ऐसे में अब जयपुर और जोधपुर के यात्री भी उदयपुर के माध्यम से सीधे औरंगाबाद जा सकेंगे और उन्हें उदयपुर से किराए में भी राहत मिलेगी इसके साथ ही उनका समय भी बचेगा
वही औरंगाबाद के लिए उदयपुर का हवाई क्षेत्र में सीधा जुड़ाव 21 साल पहले था 1998 के बाद औरंगाबाद जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती थी उदयपुर औरंगाबाद से रेल और सड़क मार्ग से भी सीधा जुड़ा नहीं है इस फ्लाइट से उदयपुर वासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, क्योंकि उदयपुर से बड़ी संख्या में लोग साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाते रहते हैं फ्लाइट शुरू होने से श्रद्वालु औरंगाबाद एयरपोर्ट से शिरडी जा सकेंगे हालांकि शिरडी में भी एयरपोर्ट है, लेकिन वहां के लिए उदयपुर से फ्लाइट नहीं है शिर्डी के बाद सबसे करीबी एयरपोर्ट औरंगाबाद ही है इसी के साथ लोग शनि शिगनापुर मंदिर भी जा सकेंगे, जो औरंगाबाद एयरपोर्ट से सबसे करीब है।फ्लाइट कनेक्टिविटी होने से ये पर्यटक लेकसिटी भी आ सकेंगे और यहां पर्यटन बढ़ेगा इसके साथ ही बुद्व सर्किट के रूट में जुडने से केन्द्र सरकार की विभिन्न आर्थिक सहायता भी उदयपुर काे मिल सकेगी बता दे कि औरंगाबाद की फ्लाइट का उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर वाटर सेल्यूट से स्वागत किया गया Conclusion:उदयपुर से औरंगाबाद के बीच उड़ने वाली इस फ्लाइट का वर्तमान बुकिंग के अनुसार प्रतियात्री न्यूनतम किराया औसत 4 हजार रुपए है यात्री सिर्फ 1 घंटे 25 मिनट में उदयपुर से औरंगाबाद पहुंच जाएंगे इससे पहले हवाई यात्रा के जरिए उदयपुर से औरंगाबाद पहुंचने के लिए प्रति यात्री करीब 15-25 हजार रुपए खर्च होते थे, क्योंकि उदयपुर एयरपोर्ट से मुंबई और मुंबई से औरंगाबाद की फ्लाइट लेनी पड़ती थी वहीं सड़क और रेल मार्ग से करीब 25-30 घंटे में सफर तय हो पाता था सड़क मार्ग से बसें और रेल मार्ग से ट्रेन बदलनी पड़ती थीं इसमें भी प्रतियात्री करीब 4 हजार रुपए खर्च हो जाते थे ऐसे में उदयपुर वासियों के लिए यह फ्लाइट सेवा बहुत की किफाती साबित होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.