उदयपुर. प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के बजट को ऐतिहासिक करार दिया. देवनानी ने कहा कि इस बजट में जनता की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया गया है. यह बजट देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और रोजगार के अवसर पैदा करेगा. इस दौरान देवनानी ने विपक्ष के विरोध को भी दिखावा करार दिया.
पढ़ें- बीएसएनएल कर्मचारियों ने नम आंखों से ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, केंद्र सरकार के फैसले पर उठाए सवाल
नरेंद्र मोदी सरकार का शनिवार को बजट जारी हो गया है. मोदी सरकार के बजट को लेकर देशभर में जनता अलग-अलग राय दे रही है. तो वहीं राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने मोदी सरकार के इस बजट को ऐतिहासिक करार दिया है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आम जनता की अपेक्षाओं और आशाओं के अनुरूप इस बजट को बनाया है. यह बजट देश में जहां बेरोजगारी को खत्म करेगा तो वहीं, रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा. जैसे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
देवनानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुरूप बजट में घोषणा की है और अब देश के हर घर में स्वच्छ जल पहुंचेगा. जिसके लिए मोदी सरकार ने करोड़ों रुपए का फंड जारी किया है. देवनानी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष सिर्फ दिखावे के लिए बजट का विरोध कर रहा है.
पढ़ें- सड़क हादसा: उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर दूध के टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत 2 घायल
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दोनों के साथ कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने मोदी सरकार के इस बजट को पूरी तरह से नकार दिया और कहा कि है जनविरोधी और जनता के खिलाफ बजट जारी किया गया है.