उदयपुर. जिले में बुधवार को दूसरे ड्राई रन में 16 ब्लॉक सहित एमबी अस्पताल में ड्राई रन किया गया. ड्राई रन के लिए 20-20 हेल्थ वर्कर्स रहे. सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ड्राई रन किया गया. जिसमें इन सभी 340 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया गया. वहीं, चिकित्सा अधिकारियों, प्रशासन अधिकारियों ने सेंटर पर रजिस्ट्रेशन व दस्तावेजों का सत्यापन करने बाद टीका लगने की प्रक्रिया शुरू करवाई.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची जयपुर, पूजा अर्चना के बाद कोल्ड स्टोरेज में रखी गई
रिहर्सल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ ही अन्य आवश्यक बातों का भी पालन किया गया. उदयपुर में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का इंतजार था. कोरोना वैक्सीन की 1 लाख 500 डोज की पहली खेप उदयपुर पहुंच गई है. वैक्सीन की पहली खेप को लेने जिले के आलाअधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. 16 जनवरी से वैक्सीन लगाना शुरू किया जाएगा.