ETV Bharat / city

व्यापारियों को घर बुला पत्नी से करवाता दोस्ती, अश्लील वीडियो बना ऐंठता रुपए, तीन गिरफ्तार - Blackmail by obscene video in Udaipur

उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसा पैसे ऐंठने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया (Couple and a woman arrested in honey trap case) है. पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी और अन्य महिलाओं से व्यापारियों की दोस्ती करवाता. संबंध बढ़ने पर पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ व्यापारियों के अश्लील वीडियो बना लेता था. इसके आधार पर वह व्यापारियों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का काम करता था.

Couple and a woman arrested in honey trap case in Udaipur
व्यापारियों को घर बुला पत्नी से करवाता दोस्ती, अश्लील वीडियो बना ऐंठता रुपए, तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:05 AM IST

उदयपुर. जिले के अंबामाता थाना में हनीट्रैप से जुड़ा एक मामला सामने आया है. बड़े व्यापारियों को जाल में फंसा पैसे एंठने के इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया (Couple and a woman arrested in honey trap case) है. रिपोर्ट के अनुसार हनीट्रैप का मास्टर माइंड व्यापारियों को अपने घर बुला पत्नी और परिचित महिला से दोस्ती करवाता और उनकी नजदीकी बढ़ने पर वीडियो बना ब्लैकमेल करता था.

थाना अधिकारी रविंद्र चारण ने बताया कि अम्बामाता थाना क्षेत्र निवासी व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने राजसमंद के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. आरोपियों ने पूछताछ में घटना करना स्वीकार किया. इसी तरह से और भी व्यापारियों को फंसाना भी सामने आ रहा है. इस मामले में राजसमंद के देवी सिंह, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला के खिलाफ हनीट्रैप की रिपोर्ट पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें: अलवर पुलिस ने हनीट्रैप केस में महिला और उसके पति को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इस वारदात में शामिल देवी सिंह कुछ समय पहले मुंबई में टैक्सी ड्राइवर का काम करता था. वहां हनीट्रैप की कई घटनाओं से प्रेरित हो, वह भी इस काम में लग गया. मुंबई से लौटने के बाद उसने व्यापारियों को फंसाना शुरू किया. वह बड़े व्यापारियों को टॉरगेट करता था. वह व्यापारियों को अपनी पत्नी और अन्य महिलाओं से मिलवाता था. दोस्ती होने पर महिलाएं उन्हें पति नहीं होने पर घर पर बुलाती और इन व्यापारियों से संबंध बनातीं. इस बीच अचानक देवी सिंह घर आता और उनकी हरकतों का वीडियो बना लेता. अश्लील वीडियो के आधार पर वह व्यापारियों को धमकाता था और मोटे पैसे की डिमांड करता था.

उदयपुर. जिले के अंबामाता थाना में हनीट्रैप से जुड़ा एक मामला सामने आया है. बड़े व्यापारियों को जाल में फंसा पैसे एंठने के इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया (Couple and a woman arrested in honey trap case) है. रिपोर्ट के अनुसार हनीट्रैप का मास्टर माइंड व्यापारियों को अपने घर बुला पत्नी और परिचित महिला से दोस्ती करवाता और उनकी नजदीकी बढ़ने पर वीडियो बना ब्लैकमेल करता था.

थाना अधिकारी रविंद्र चारण ने बताया कि अम्बामाता थाना क्षेत्र निवासी व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने राजसमंद के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. आरोपियों ने पूछताछ में घटना करना स्वीकार किया. इसी तरह से और भी व्यापारियों को फंसाना भी सामने आ रहा है. इस मामले में राजसमंद के देवी सिंह, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला के खिलाफ हनीट्रैप की रिपोर्ट पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें: अलवर पुलिस ने हनीट्रैप केस में महिला और उसके पति को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इस वारदात में शामिल देवी सिंह कुछ समय पहले मुंबई में टैक्सी ड्राइवर का काम करता था. वहां हनीट्रैप की कई घटनाओं से प्रेरित हो, वह भी इस काम में लग गया. मुंबई से लौटने के बाद उसने व्यापारियों को फंसाना शुरू किया. वह बड़े व्यापारियों को टॉरगेट करता था. वह व्यापारियों को अपनी पत्नी और अन्य महिलाओं से मिलवाता था. दोस्ती होने पर महिलाएं उन्हें पति नहीं होने पर घर पर बुलाती और इन व्यापारियों से संबंध बनातीं. इस बीच अचानक देवी सिंह घर आता और उनकी हरकतों का वीडियो बना लेता. अश्लील वीडियो के आधार पर वह व्यापारियों को धमकाता था और मोटे पैसे की डिमांड करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.