उदयपुर. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज प्रदेश भर में कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस सड़क पर पैदल मार्च के माध्यम से सरकार के कृषि कानून का खुलकर विरोध कर रही है. इस बीच लेक सिटी उदयपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को सड़कों पर उतरे और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उदयपुर में कांग्रेस का पैदल मार्च सूचना केंद्र से शुरू हुआ, जो कि शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए टाउन हॉल पर जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर सवार होकर हाथों में झंडा लिए हुए अपनी आवाज को बुलंद कर रहे थे.
इस मार्च में शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे. वहीं सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा भी कृषि कानून के विरोध में पैदल मार्च में शामिल हुए. कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार को इन कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिल सके. वहीं सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश भर में इन कानूनों के विरोध में लोगों में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का पैदल मार्च: ऊंट, ट्रैक्टर, जीप और पैदल चल पूरा किया 5 किलोमीटर की पद यात्रा
केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ यह तीन कृषि कानून लेकर आई है, जिनका कांग्रेस पुरजोर तरीके से विरोध करती है. ये कानून देश और किसान को बर्बाद करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर विरोध करते हुए सड़कों पर है. वहीं कांग्रेस पार्टी किसानों के सम्मान में देश के हित में सड़कों पर आई है.