ETV Bharat / city

Exclusive : राजस्थान में भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे : गिरिजा व्यास

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 8:08 PM IST

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गिरिजा व्यास ने राजस्थान के वर्तमान सियासी हालात को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भाजपा गहलोत सरकार को गिराने के मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएगी. इसके अलावा गिरिजा व्यास ने संगठन और सरकार की एकजुटता और कृषि कानून पर क्या कहा पढ़ें ये रिपोर्ट...

girija vyas,  girija vyas news
गिरिजा व्यास का भाजपा पर हमला

उदयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गिरिजा व्यास ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. गिरिजा व्यास ने प्रदेश की गहलोत सरकार को लेकर और कृषि कानून पर अपनी बात रखी.

पार्ट - 1

जब से सरकार बनी है बीजेपी साजिश रच रही है...

गिरिजा व्यास ने गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही काम रह गया एन केन प्रकरेण करके सत्ता हासिल करना और जहां सत्ता में नहीं आए, वहां कांग्रेस की सरकारों को गिराने का काम करना. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में भाजपा ने इस प्रकार का काम किया है. राजस्थान में भी जब से सरकार बनी है बीजेपी लगातार सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.

गहलोत सरकार भाजपा के आंख की किरकिरी बनी हुई है...

गिरिजा व्यास ने कांग्रेस पार्टी और सरकार की एकजुटता के सवाल पर कहा कि इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बावजूद कांग्रेस के एमएलए निश्चिंत हैं. वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में स्थिर सरकार के पक्षधर हैं. हमें जनता की सेवा करने को मौका मिला है. सीएम गहलोत द्वारा एक बार फिर से भाजपा और अमित शाह पर सरकार को गिराने के आरोप पर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने अपनी बात को रखा है, क्योंकि एक बार फिर से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान की गहलोत सरकार भाजपा की आंख की किरकिरी बनी हुई है.

पढ़ें: Interview : खुद के घर में असंतोष है और दूसरे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे गहलोत : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

गिरिजी व्यास ने कहा कि राजस्थान में लगातार विकास के काम हो रहे हैं. कोरोना में सरकार अच्छा काम कर रही है और जनता की सेवा में जुटी हुई है. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता सीएम अशोक गहलोत, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ दृढ़ निश्चय के साथ खड़े हैं. यहां भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.

पार्ट - 2

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून बनाया...

कृषि कानून को लेकर गिरजा व्यास ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारी सरकार ने भी कई कानून बनाए गए. लेकिन मोदी सरकार ने कृषि कानून किसानों पर थोपने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कानून लाया गया है. इस भीषण कड़ाके की ठंड में जब कोरोना तेज गति से फैल रहा है, ऐसे समय में सरकार को किसानों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए.

उदयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गिरिजा व्यास ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. गिरिजा व्यास ने प्रदेश की गहलोत सरकार को लेकर और कृषि कानून पर अपनी बात रखी.

पार्ट - 1

जब से सरकार बनी है बीजेपी साजिश रच रही है...

गिरिजा व्यास ने गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही काम रह गया एन केन प्रकरेण करके सत्ता हासिल करना और जहां सत्ता में नहीं आए, वहां कांग्रेस की सरकारों को गिराने का काम करना. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में भाजपा ने इस प्रकार का काम किया है. राजस्थान में भी जब से सरकार बनी है बीजेपी लगातार सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.

गहलोत सरकार भाजपा के आंख की किरकिरी बनी हुई है...

गिरिजा व्यास ने कांग्रेस पार्टी और सरकार की एकजुटता के सवाल पर कहा कि इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बावजूद कांग्रेस के एमएलए निश्चिंत हैं. वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में स्थिर सरकार के पक्षधर हैं. हमें जनता की सेवा करने को मौका मिला है. सीएम गहलोत द्वारा एक बार फिर से भाजपा और अमित शाह पर सरकार को गिराने के आरोप पर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने अपनी बात को रखा है, क्योंकि एक बार फिर से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान की गहलोत सरकार भाजपा की आंख की किरकिरी बनी हुई है.

पढ़ें: Interview : खुद के घर में असंतोष है और दूसरे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे गहलोत : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

गिरिजी व्यास ने कहा कि राजस्थान में लगातार विकास के काम हो रहे हैं. कोरोना में सरकार अच्छा काम कर रही है और जनता की सेवा में जुटी हुई है. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता सीएम अशोक गहलोत, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ दृढ़ निश्चय के साथ खड़े हैं. यहां भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.

पार्ट - 2

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून बनाया...

कृषि कानून को लेकर गिरजा व्यास ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारी सरकार ने भी कई कानून बनाए गए. लेकिन मोदी सरकार ने कृषि कानून किसानों पर थोपने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कानून लाया गया है. इस भीषण कड़ाके की ठंड में जब कोरोना तेज गति से फैल रहा है, ऐसे समय में सरकार को किसानों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.