ETV Bharat / city

खबर का असरः बलीचा डंपिंग यार्ड का कांग्रेसी पार्षदों ने किया निरीक्षण, भाजपा बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा

उदयपुर में ईटीवी भारत ने हाल ही में बलीचा स्थित डंपिंग यार्ड में गोवंश की दुर्दशा की खबर को प्रसारित किया था. वहीं एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है और कांग्रेसी पार्षदों ने इस पूरे मामले पर नगर निगम भाजपा बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ईटीवी भारत की खबर के बाद कांग्रेसी पार्षदों ने भी मौका मुआयना कर हकीकत जानी और भाजपा बोर्ड के खिलाफ जमकर निशाना साधा.

udaipur news, udaipur nagar nigam
ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:03 PM IST

उदयपुर. शहर के बलीचा डंपिंग यार्ड में लगातार गोवंश की मौत के बाद अब कांग्रेसी पार्षद हरकत में आ गए हैं. ईटीवी भारत पर खबर के प्रसारण के बाद उदयपुर के कांग्रेसी पार्षदों के दल ने बलीचा डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया और वहां की हकीकत को जाना. इसके बाद पार्षदों ने इस पूरे मामले को लेकर जहां सत्ताधारी भाजपा बोर्ड के खिलाफ जमकर हमला बोला तो साथ ही गोवंश की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश का दावा भी किया.

इसके साथ ही कहा गया कि अगर फिर भी भाजपा बोर्ड के सत्ताधारी नेता इस मामले में कोई एक्शन नहीं लेंगे तो हम कोर्ट भी जाएंगे. लेकिन गोवंश को न्याय दिलाएंगे. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार उदयपुर के बलीचा डंपिंग यार्ड में की संख्या में इजाफा हो रहा है. सैकड़ों की संख्या में यहां पर पहुंच गए हैं और प्लास्टिक का सेवन कर लगातार उनकी मौत भी हो रही है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

पढ़ेंः नगर निगम उदयपुर का डंपिंग यार्ड बना गौवंश के लिए कत्लखाना, प्रशासन बैठा आंख मूंद

ऐसे में ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद कांग्रेसी पार्षदों की टीम मौके पर पहुंची और हकीकत जानी. कांग्रेसी पार्षद हितांशी शर्मा ने कहा कि यह नगर निगम उदयपुर का एक बड़ा फेलियर है जहां एक और गाय को माता माना जाता है. वहीं दूसरी और गौमाता के साथ इस तरह का कृत्य कर भाजपा बोर्ड की कथनी और करनी का अंतर दिखाई दे रहा है. पार्षद संजय भक्तानी ने कहा कि यहां पर स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले पर कोई एक्शन लिया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह गोवंश के लिए खतरनाक साबित होगा.

पढ़ेंः उदयपुर : पार्षदों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां...जमकर की पार्टी

वहीं कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष और पार्षद शंकर चंदेल ने कहा भले ही राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है, लेकिन उदयपुर में नगर निगम में बीजेपी का कब्जा है और इसका खामियाजा गोवंश को उठाना पड़ रहा है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस की से ईट बजा देगी. लेकिन गोवंश को न्याय दिलाकर रहेगी और बलीचा के हालात फिर भी नहीं सुधरे तो हम कोर्ट में भी जाएंगे.

उदयपुर. शहर के बलीचा डंपिंग यार्ड में लगातार गोवंश की मौत के बाद अब कांग्रेसी पार्षद हरकत में आ गए हैं. ईटीवी भारत पर खबर के प्रसारण के बाद उदयपुर के कांग्रेसी पार्षदों के दल ने बलीचा डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया और वहां की हकीकत को जाना. इसके बाद पार्षदों ने इस पूरे मामले को लेकर जहां सत्ताधारी भाजपा बोर्ड के खिलाफ जमकर हमला बोला तो साथ ही गोवंश की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश का दावा भी किया.

इसके साथ ही कहा गया कि अगर फिर भी भाजपा बोर्ड के सत्ताधारी नेता इस मामले में कोई एक्शन नहीं लेंगे तो हम कोर्ट भी जाएंगे. लेकिन गोवंश को न्याय दिलाएंगे. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार उदयपुर के बलीचा डंपिंग यार्ड में की संख्या में इजाफा हो रहा है. सैकड़ों की संख्या में यहां पर पहुंच गए हैं और प्लास्टिक का सेवन कर लगातार उनकी मौत भी हो रही है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

पढ़ेंः नगर निगम उदयपुर का डंपिंग यार्ड बना गौवंश के लिए कत्लखाना, प्रशासन बैठा आंख मूंद

ऐसे में ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद कांग्रेसी पार्षदों की टीम मौके पर पहुंची और हकीकत जानी. कांग्रेसी पार्षद हितांशी शर्मा ने कहा कि यह नगर निगम उदयपुर का एक बड़ा फेलियर है जहां एक और गाय को माता माना जाता है. वहीं दूसरी और गौमाता के साथ इस तरह का कृत्य कर भाजपा बोर्ड की कथनी और करनी का अंतर दिखाई दे रहा है. पार्षद संजय भक्तानी ने कहा कि यहां पर स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले पर कोई एक्शन लिया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह गोवंश के लिए खतरनाक साबित होगा.

पढ़ेंः उदयपुर : पार्षदों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां...जमकर की पार्टी

वहीं कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष और पार्षद शंकर चंदेल ने कहा भले ही राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है, लेकिन उदयपुर में नगर निगम में बीजेपी का कब्जा है और इसका खामियाजा गोवंश को उठाना पड़ रहा है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस की से ईट बजा देगी. लेकिन गोवंश को न्याय दिलाकर रहेगी और बलीचा के हालात फिर भी नहीं सुधरे तो हम कोर्ट में भी जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.