उदयपुर. जिले में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व लोग अपने घरों में मना रहे हैं. हर साल उदयपुर में बड़ी संख्या में शहर की पलटन मस्जिद पर नमाजी एकत्रित होते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर की पलटन मस्जिद पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. बता दें कि सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब ईद-उल-अजहा और ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग चेतक चौराहे पर बनी पलटन मस्जिद पर एकत्रित नहीं हुए हैं.
देशभर में ईद-उल-अजहा का पर्व सादगी और सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है. झीलों का शहर उदयपुर भी इससे अछूता नहीं और यहां पर भी ईद-उल-अजहा के मौके पर सभी लोग अपने घर में रहकर यह पर्व मना रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस साल उदयपुर की पलटन मस्जिद पर नमाजियों की भीड़ देखने को नहीं मिल रही है.
बता दें कि हर साल ईद के मौके पर यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित होते हैं और ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं, लेकिन इस साल पलटन मस्जिद के मौलाना द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सभी लोग अपने घरों में रहकर ही इस पर्व को मनाएं.
यह भी पढ़ें- बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर
बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब ईद और ईद-उल-अजहा दोनों मौके पर उदयपुर की पलटन मस्जिद पर नमाजी एकत्रित नहीं हो सके हैं, जबकि वर्षों से यहां पर बड़ी संख्या में नमाजी एकत्रित होते आए हैं, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण ने सालों पुरानी इस परंपरा को तोड़ दिया है.