उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बजट घोषणा की प्रगति, सम्पर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और सतर्कता प्रकरण, लोक सेवा गारन्टी में प्रगति, सुनवाई का अधिकार, पीएमओ सीएमओ और गर्वनर हाउस से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण और विभागीय गतिविधियों व योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई.
पेन्डेंसी ज्यादा समय तक अच्छी नहींः
कलेक्टर देवड़ा ने कहा कि आमजन को राहत प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी परिवादी की समस्या और शिकायत का समाधान निर्धारित समयावधि में नहीं हो पाना अच्छी बात नहीं. उन्होंने कहा कि कोई भी पेन्डेंसी अधिक समय तक रहती है तो इससे अनेक अव्यवस्थाएं पैदा होने की संभावना रहती है. उन्होंने आमजन को राहत प्रदान करने वाले विभिन्न पोर्टल, जनसुनवाई कार्यक्रम और अन्य विकल्पों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया.
पढ़ेंः दर्दनाक: लकवाग्रस्त होने के कारण उठ नहीं पाई महिला, छप्पर में लगी आग में जिंदा जली
कलेक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर अधिकारी अपने दायित्वों का प्रभावी क्रियान्वयन तय समय में पूर्ण करें और जहां जरूरत है वहां अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यों को अंजाम दे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपखण्ड और ब्लॉक स्तर के अधीन अधिकारियों से नियमित फीडबैक ले और समय-समय पर प्रगति की जानकारी लेकर प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा करें और वस्तु स्थिति के संबंध में अवगत कराते रहे.
बजट घोषणाओं की अनुपालना का लिया फीडबैकः
जिला कलक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के तहत किये गये कार्यों और जारी कार्यों की प्रगति के साथ फ्लैगशीप कार्यक्रमों पर भी चर्चा की. उन्होंने इन कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही इन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि जहां भी उनके विभाग से संबंधित कोई कार्य जारी तो उसकी मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करे ताकि बाद में कोई समस्या न हो.
सोशल वेलफेयर स्कीम का लाभ समय पर मिलेः
कलेक्टर ने समाज कल्याण योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा करते हुए इनका लाभ हर पात्र को दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पालनहार योजना की प्रगति पर समीक्षा करते हुए इनके क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा इनके वेरिफिकेशन के संबंध में शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति का जो हक है वो उसे समय पर मिले इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जाए.
सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए लगे शिविरः
कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सिलिकोसिस पीड़ितों को लेकर गंभीर है, सिलिकोसिस पीड़ित और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता मिले इसके लिए प्रभावी प्रयास हो. कलक्टर देवड़ा ने सिलिकोसिस पीडितों के सहायतार्थ और राजकीय योजनाओं की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों पर संबंधित विभागों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए शिविर लगाने के भी निर्देश दिए.
इन योजनाओं की भी हुई समीक्षा:
बैठक में कलेक्टर देवड़ा ने मुख्यमंत्री जांच योजना, निशुल्क दवा योजना, राजश्री योजना, विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, विभिन्न छात्रवृति योजनाएं, पेंशन, श्रमिक कल्याण, आदि योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा इनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए. कलेक्टर ने जिले के विभिन्न ब्लॉक्स में राज्य सरकार और प्रारंभ किए गए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के बेहतर संचालन के साथ शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने की बात कही. उन्होंने कोरोना महामारी के बाद प्रारंभ हुए विद्यालयों और संचालित आगंनबाड़ी केन्द्रों में पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाए.