ETV Bharat / city

कलेक्टर-एसपी ने किया उदयपुर के अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा - उदयपुर में नाइट कर्फ्यू

उदयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक शहर के अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर-एसपी का उदयपुर दौरा, Collector-SP visit to Udaipur
कलेक्टर-एसपी का उदयपुर दौरा
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:06 AM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना प्रोटोकॉल और निषेधाज्ञा के प्रावधानों की सख्ती से पालना सुनिष्चित करवाने को लेकर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा और जिला पुलिस अधीक्षक ने शहर के अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा किया. कलेक्टर-एसपी ने गुलाबबाग, जगदीश चौक, तीज का चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, धानमण्डी, शोभागपुराआरके सर्कल, सुखाडिया सर्कल क्षेत्रों का दौरा कर नाइट कर्फ्यू के प्रावधानों के तहत 6 बजे बाजार बंद होने की स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने और इसका उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कलक्टर ने प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों सहित सभी शहरवासियों से आह्वान किया कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूक रहे, सतर्कता बरते और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे. हम सब को मिलकर कोरोना को हराना है. इस विजिट के दौरान एडीएम सिटी अषोक कुमार, एडीएम प्रषासन ओ.पी.बुनकर, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा सहित अन्य सबंधित अधिकारी साथ रहे.

पढ़ें- दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को नक्सली, आतंकवादी और राष्ट्रदोही वोट देंगे

नाइट कर्फ्यू से इन्हें रहेगी छूट

जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार निरंतर उत्पादन होने वाली फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग, रात्रिकालीन शिफ्ट में फैक्ट्री में काम करने वाले लोग, आईटी कंपनियां, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों, माल परिवहन करने वाले वाहनों, कैमिस्ट शॉप, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित स्टाफ, विवाह संबंधित समारोह को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी नाइट कर्फ्यू से छूट रहेगी. रेस्टोरेंट्स में रात्रि कालीन कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित की जाएगी, लेकिन टेक अवे और डिलीवरी की छूट रहेगी.

उदयपुर. जिले में कोरोना प्रोटोकॉल और निषेधाज्ञा के प्रावधानों की सख्ती से पालना सुनिष्चित करवाने को लेकर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा और जिला पुलिस अधीक्षक ने शहर के अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा किया. कलेक्टर-एसपी ने गुलाबबाग, जगदीश चौक, तीज का चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, धानमण्डी, शोभागपुराआरके सर्कल, सुखाडिया सर्कल क्षेत्रों का दौरा कर नाइट कर्फ्यू के प्रावधानों के तहत 6 बजे बाजार बंद होने की स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने और इसका उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कलक्टर ने प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों सहित सभी शहरवासियों से आह्वान किया कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूक रहे, सतर्कता बरते और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे. हम सब को मिलकर कोरोना को हराना है. इस विजिट के दौरान एडीएम सिटी अषोक कुमार, एडीएम प्रषासन ओ.पी.बुनकर, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा सहित अन्य सबंधित अधिकारी साथ रहे.

पढ़ें- दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को नक्सली, आतंकवादी और राष्ट्रदोही वोट देंगे

नाइट कर्फ्यू से इन्हें रहेगी छूट

जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार निरंतर उत्पादन होने वाली फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग, रात्रिकालीन शिफ्ट में फैक्ट्री में काम करने वाले लोग, आईटी कंपनियां, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों, माल परिवहन करने वाले वाहनों, कैमिस्ट शॉप, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित स्टाफ, विवाह संबंधित समारोह को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी नाइट कर्फ्यू से छूट रहेगी. रेस्टोरेंट्स में रात्रि कालीन कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित की जाएगी, लेकिन टेक अवे और डिलीवरी की छूट रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.