उदयपुर. जिले में मानसून के एक बार फिर सक्रीय होने से शहर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. अलसुबह भी हुई तेज मूसलाधार बारिश से जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है. तो वहीं बारिश के चलते सडकों पर भी पानी भर गया आसमान में काले घने बादल छाने से लोगों को दिन में भी अपने वाहनों की हेडलाइट का उपयोग करना पड रहा है.
यह भी पढ़ें-कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को मंत्री डोटासरा की दो टूक, कहा- तबादले के लिए तैयार रहें
लोग बारिश से बचने के लिए छातों का सहारा लेने के साथ ही तरह-तरह के जतन भी कर रहे हैं. इधर बारिश के बीच लोग गर्म पकौडे के भी जमकर चटकारे लगा रहे हैं. आपको बता दें कि जिले में मानसून की चौथी तेज बारिश होने से जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है. जिससे इस साल पीने योग्य पानी भी पर्याप्त मात्रा में शहरवासियों के लिए उपलब्ध रहेगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में हुई बारिश के बाद जहां शहर की प्रमुख झीलें लबालब हो गई है. तो वहीं उदयपुर में पिछले लंबे समय से जारी पेयजल किल्लत की समस्या का समाधान भी हो गया है ऐसे में इंद्रदेव की बारिश शहरवासियों के लिए राहत लेकर आ रही है.